हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) में एक वायरल वीडियो से हत्या (Murder Case) के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। एक युवक को उसके ही दोस्तों ने मोबाइल चोरी (mobile theft) के शक में पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद परिजन को बता दिया कि युवक की मौत एक सड़क हादसे में हो गई।
पलवल। हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) में एक वायरल वीडियो से हत्या (Murder Case) के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। एक युवक को उसके ही दोस्तों ने मोबाइल चोरी (mobile theft) के शक में पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद परिजन को बता दिया कि युवक की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। परिजन भी इसे हादसा मानकर भूलने वाले थे। लेकिन, इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ और इस घटना से पर्दा उठ गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के मुताबिक, पलवल के खटेला गांव में रहने छिद्दी ने बताया था कि उसका बेटा राहुल खान 14 दिसंबर की सुबह बाइक से रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहां से शाम को वापस घर आ रहा था, तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में सड़क हादसे की कार्रवाई की थी। लेकिन, परिजन के मन में कई सवाल थे और आशंका बढ़ रही थी। कोई सबूत नहीं होने से कुछ नहीं कर सके।
परिजन को मिला वीडियो, चौंकाने वाला खुलासा हुआ
हाल में उन्हें एक वीडियो क्लिप मिली। इसमें दो युवक एक शख्स को पीटते दिखे। इसे गौर से देखा तो राहुल की पहचान कर ली। इस वीडियो में राहुल को बेरहमी से पीटा जा रहा था। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और वीडियो क्लिप को सौंप दिया। पुलिस ने भी जांच की और मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी रवि ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो मिला था, इसमें राहुल को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा था। राहुल की मौत सड़क हादसे में नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई और रसूलपुर निवासी हरपाल उर्फ कलुआ, विशाल और दिलजले नाम के तीन युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। राहुल के शरीर पर चोटों के करीब 17 निशान पाए गए।
तू तो गद्दार है, जिस थाली खाता है- उसी में छेद करता...
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राहुल खान शादी में शामिल होने हसनपुर आया था। यहां राहुल, कलुआ और विशाल ने शराब पी, उसी दौरान कलुआ का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल ने जेब में रख लिया। पूछने पर नहीं बताया तो तलाशी ली गई, जिसमें राहुल की जेब से मोबाइल मिल गया। इस पर दोनों दोस्तों ने कहा कि तू तो गद्दार है और जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता है। उसके बाद दोनों ने उसे पीटा और रात में कलुआ के घर पर रखा। अगले दिन सुबह 4 बजे कलुआ और विशाल अपने दोस्त दिलजले के साथ राहुल को आगरा नहर पर ले गए। यहां पर दिलजले ने वीडियो बनाई तथा दोनों ने उसे पीटा। जिसके बाद उसे तीनों अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। राहुल के परिजन अस्पताल पहुंचे और एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया।
ऐसे पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपी
पुलिस ने दिलजले को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने घटना के बारे में सब कुछ बता दिया। उसके अगले ही दिन पुलिस ने विशाल को फरीदाबाद के सेक्टर 58 से गिरफ्तार कर लिया। बाद में तीसरे आरोपी हरपाल उर्फ कलुआ को उसकी रिश्तेदारी फरेदा (बागपुर) खादर से रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिलजले को जेल भेज दिया, जबकि विशाल और कलुआ पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ये क्या? कपूरथला केस में बड़े अफसर बोले- हत्या हुई, केस दर्ज किया, PC में फोन आए तो ढीले पड़ गए तेवर
Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश
गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला