CM खट्टर के काफिले पर किसानों ने किया हमला: DSP को भी पीटा..पुलिस ने लाठीचार्ज-आंसू गैस के गोले बरसाए

रविवार दोपहर को सीएम खट्टर हिसार के एक  500 बिस्तर की क्षमता वाले अस्थायी कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान हालात बिगड़ गए और किसानों ने हाइवे को जाम करते हंगामा शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

हिसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा। सीएम हिसार के दौरे पर थे इसी दौरान किसानों ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर भी हमला बोल दिया। इतना ही नहीं एक डीएसपी को तो पीट-पीटकर घायल कर दिया। बता दें कि पिछली साल भी इसी तरह सीएम को विरोधा का सामना करना पड़ा था।

पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ी पड़ी
दरअसल, रविवार दोपहर को सीएम खट्टर हिसार के एक  500 बिस्तर की क्षमता वाले अस्थायी कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान हालात बिगड़ गए और किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी सीएम की तरफ बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

Latest Videos

किसानों ने काफी देर तक जाम किया हाईवे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन करने की जानकारी जब आंदोलन कर रहे किसानों को पता चला तो वह 18 किमी की दूरी तय करके समारोह स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई और आंदोलनकारियों ने DSP अभिमन्‍यु को पीट-पीटकर घायल कर दिया। हंगामे के दौरान करीब आधा घंटे तक हिसार हाईवे जाम रहा। बड़ी मुश्किल के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पाया।

कई किसान हमले में हुए घायल
बतायाा जाता है कि पुलसि ने उद्घाटन स्थल के आसपास बैरीकैड्स लगाए थे, लेकिन किसानों ने उनको तोड़ दिया। पुलिस और किसानों के बीच यह झड़प इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसमें कई किसानों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम