उम्रकैद की सजा के बाद भी राम रहीम ने की अजीबो-गरीब डिमांड, बोला- मैं बहुत बड़ा परोपकारी हूं..

CBI कोर्ट में सुनवाई के दौरान राम रहीम ने अजीबो-गरीब डिमांड करते हुए जेल में वीडियो बनाने की इजाजत मांगी। राम रहीम ने कहा कि वह जेल के अंदर ही अपने उपदेशों के वीडियो बनाकर लाखों-करोड़ों भक्तों को परोपकार का मैसेज देना चाहता है।

पंचकूला : रंजीत सिंह की हत्या (ranjit singh murder case) के मामले में उम्रकैद की सजा पाने के बाद भी राम रहीम की मांगें खत्म नहीं हुई हैं। CBI कोर्ट में सुनवाई के दौरान राम रहीम ने अजीबो-गरीब डिमांड करते हुए जेल में वीडियो बनाने की इजाजत मांगी। राम रहीम ने कोर्ट के सामने कहा कि मैं बहुत बड़ा परोपकारी हूं। लाखों लोगों का नशा छुड़ा चुका हूं। इसलिए मुझे इसकी इजाजत दें, ताकि जेल के अंदर ही अपने उपदेशों के वीडियो बनाकर लाखों-करोड़ों भक्तों को परोपकार का मैसेज दे सकूं।

राम रहीम की मांग खारिज
राम रहीम की वीडियो बनाने वाली मांग को जज ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि उनका काम इस मामले में यहीं तक था। कैदी राज्य का मसला होता है और जेल मैनुअल से गाइड होता है। इस बारे में कोई भी फैसला जेल अथॉरिटी या राज्य सरकार ही ले सकती है। इसके साथ ही उन्होंने राम रहीम की मांग को खारिज कर दिया।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें- Photos: कभी रॉयल लाइफ जीता था राम रहीम, राजसी था ठाट-बाट, डेरे में थे अय्याशी के सारे इंतजाम

CBI जज को धमकी, राम रहीम बोला - जांच हो
वहीं रंजीत सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे स्पेशल CBI जज सुशील गर्ग को किसी मोहित गुप्ता नाम के शख्स ने चिट्ठी लिखकर धमकी दी गई है। उन्होंने केस की सुनवाई के दौरान राम रहीम से यह बात कही। राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ था। जब जज ने उससे धमकी की बात कही तो राम रहीम से कहा कि उसका मोहित गुप्ता से कोई मतलब नहीं है। पहले भी उसने ऐसा किया था। तब हाईकोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। राम रहीम ने निवेदन करते हुए कहा कि इस चिट्ठी की CBI जांच कराई जाए। 

उम्रकैद की सजा
बता दें कि रंजीत सिंह हत्याकांड में CBI जज ने राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इस केस में राम रहीम के अलावा बाकी चार दोषियों के नाम जसबीर, अवतार, कृष्ण लाल और सबदिल है। इसके साथ ही राम रहीम पर 31 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 30 लाख रुपए रणजीत की फैमिली को दिए जाएंगे। बाकी चारों दोषियों पर भी 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राम रहीम को इससे पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है। इसके अलावा दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में भी राम रहीम 10-10 साल की सजा काट रहा है।

इसे भी पढ़ें-कम्प्यूटर बाबा की कैसी हो गई हालत: बाल-बाल बची उनकी जान, मौत यूं छूकर निकल गई...

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...