स्कूल से लौटे तो मम्मी पापा छोड़ चुके थे दुनिया, अनाथ हुए 3 बच्चे..मासूमों की चीखे सुन हर कोई रोया

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने  पहले अपनी पत्नी की कस्सी (धारदार हथियार) से काटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गया।


हिसार. हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने  पहले अपनी पत्नी की कस्सी (धारदार औजार) से काटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी को मारकर खुद भी मर गया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना मंगलवार के दिन हांसी में हुई। जहां 40 वर्षीय कृष्ण नामक युवक ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय सविता को बाइक पर लेकर खेत गया था। वहां पहुंचने के बाद उसने पहले पत्नी के बाजू व टांगों पर हथियार से वार करके उसको मार डाला। इसके बाद वो अपने घर पहुंचा और फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी जोगिन्द्र राठी व थाना प्रभारी दलबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Latest Videos

शादी के 14 साल बाद पत्नी की हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्णा की शादी करीब 14 साल पहले सविता के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं, पति-पत्नी में किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं होता था। हालांकि युवक  को मनासिक बीमारी थी, जिसकी वजह से वो कभी-कभी गुस्से में आ जाता था। जिसका इलाज रोहतक पीजीआई से उपचार चल रहा था। पता नहीं उसने क्यों ऐसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल से लौटे बच्चे हो चुके थे अनाथ...
जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह वारदात हुई उस दौरान मृतक के तीनों बच्चे 12 वर्षीय बेटी नेहा, 10 वर्षीय बेटा रोहित व 8 वर्षीय बेटा गोल्डी स्कूल गए थे। वह जैसे ही अपने घर लौटे तो उनके सिर से मां-बाप का साया उठ चुका था। छोटे-छोटे मासूम अनाथ हो चुके थे। पिता की लटकती लाश देखकर वह चीखने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पर आ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार