स्कूल से लौटे तो मम्मी पापा छोड़ चुके थे दुनिया, अनाथ हुए 3 बच्चे..मासूमों की चीखे सुन हर कोई रोया

Published : Feb 26, 2020, 08:31 PM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 11:29 PM IST
स्कूल से लौटे तो मम्मी पापा छोड़ चुके थे दुनिया, अनाथ हुए 3 बच्चे..मासूमों की चीखे सुन हर कोई रोया

सार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने  पहले अपनी पत्नी की कस्सी (धारदार हथियार) से काटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गया।


हिसार. हरियाणा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने  पहले अपनी पत्नी की कस्सी (धारदार औजार) से काटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी को मारकर खुद भी मर गया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना मंगलवार के दिन हांसी में हुई। जहां 40 वर्षीय कृष्ण नामक युवक ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय सविता को बाइक पर लेकर खेत गया था। वहां पहुंचने के बाद उसने पहले पत्नी के बाजू व टांगों पर हथियार से वार करके उसको मार डाला। इसके बाद वो अपने घर पहुंचा और फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी जोगिन्द्र राठी व थाना प्रभारी दलबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

शादी के 14 साल बाद पत्नी की हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्णा की शादी करीब 14 साल पहले सविता के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं, पति-पत्नी में किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं होता था। हालांकि युवक  को मनासिक बीमारी थी, जिसकी वजह से वो कभी-कभी गुस्से में आ जाता था। जिसका इलाज रोहतक पीजीआई से उपचार चल रहा था। पता नहीं उसने क्यों ऐसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल से लौटे बच्चे हो चुके थे अनाथ...
जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह वारदात हुई उस दौरान मृतक के तीनों बच्चे 12 वर्षीय बेटी नेहा, 10 वर्षीय बेटा रोहित व 8 वर्षीय बेटा गोल्डी स्कूल गए थे। वह जैसे ही अपने घर लौटे तो उनके सिर से मां-बाप का साया उठ चुका था। छोटे-छोटे मासूम अनाथ हो चुके थे। पिता की लटकती लाश देखकर वह चीखने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पर आ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच