जेल से निकलने के बाद पहली बार यहां दिखी हनीप्रीत, मुस्कान गायब और सूजा हुआ था मुंह

हनीप्रीत मंगलवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी का 128वां जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। जहां उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी और सूजन भी साफ दिखाई दे रही थी। 


रोहतक (हरियाणा). जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद बाबा राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत पहली बार नजर आईं। अपनी स्टाइल और लुक की वजह से चर्चा में रहनी वाली हनी का इस बार अलग ही रुप दिखाई दिया। जहां उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी और सूजन भी साफ दिखाई दे रही थी। 

इस प्रोग्राम में शामिल हुईं थी हनीप्रीत
दरअसल, हनीप्रीत मंगलवार को सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बाबा शाह मस्ताना बलुचिस्तानी का 128वां जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। राम रहीम के जेल जाने के बाद सिरसा में यह सबसे बड़े समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमें हनीप्रीत शामिल हुई थीं।

Latest Videos

चेहरे से गायब था नूर, दिख रहीं थी झूर्रिया
बता दें कि जैसे ही हनीप्रीत इस कार्यक्रम में पहुंची तो लोगों की भीड़ उनको देखने के लिए उमड़ पड़ी। किसी ने उनका वीडियो बनाया तो किसी ने उनकी पिक्चर निकाली। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमें देखा गया कि उनके चेहरे पर झूर्रिया दिखाई दे रहीं थी। साथ ही पूरे प्रोग्राम में उनके फेस से नूर गयाब था।  

मीडिया से बचती नजर आईं हनीप्रीत
हनीप्रीत काफी देर तक डेरा सच्चा सौदा में हुए सत्संग में बैठी रहीं। उन्होंने काले रंग के सूट पहन रखा था। उनके साथ में विपसना इन्सां भी बैठी हुई थी। लेकिन यहां कई लोग यही चर्चा कर रहे थे कि वह पहले से दुबली हो गईं हैं। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह इससे बचती नजर आईं।

दो साल से जेल में बंद थी हनीप्रीत
बता दें कि हनीप्रीत अक्टूबर 2017 से अंबाला जेल में बंद थी। पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था। हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ रही थी, लेकिन वह 38 दिनों बाद गिरफ्तार की जा सकी। गुरमीत राम रहीम चौधरी को पंचकूला कोर्ट ने 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद 25 अगस्त को पंचकूला समेत अन्य जगहों में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें