हरियाणा के करनाल में दर्दनाक हादसा : ट्रक से भिड़ी कार, जीजा-साले समेत चार के चिथड़े उड़े, सड़क पर खून ही खून

पुलिस ने बताया कि यह टक्कर दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास हुआ। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया औ चौथे की इलाज के दौरान जान चली गई। फिलहाल सभी के परिजन को सूचना दे दी गई है।

करनाल : हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग सालवन से पानीपत जा रहे थे। तभी सालवन-बल्ला रोड पर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन पानीपत के और चौथा दिल्ली का रहने वाला था। एक युवक की तो एक महीने पहले ही शादी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया।

एयरबैग फटा, पुर्जे-पुर्जे उड़े
हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कार के पुर्जे-पुर्जे उड़ गए। कार में लगा एयरबैग भी फट गया, जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में तीन रिश्तेदार थे जबकि एक दोस्त। हादसे के बाद शव बुरी तरह अंदर फंस गए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। कार का ऊपरी हिस्सा तोड़कर शवों  को बाहर निकाला गया, जबकि गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Latest Videos

जीजा-साले की मौत
हादसे के वक्त कार में चार लोग ही सवार थे और चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले जितेंद्र, बरसत रोड पानीपत के गौतम, बरसत रोड पानीपत के ही हरमीत और यहीं के सहिबजीत के रुप में हुई है। इनमें तीन रिश्तेदार और एक उनका दोस्त था। जितेंद्र जीजा और गौतम उनके साले थे। स्विफ्ट कार से वे सभी कहीं जा रहे थे। इधर, इस हादसे की सूचना  के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: हाइवे पर बिछ गईं खून से सनी लाशें, एक की गलती से हुईं 6 लोगों की मौत

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में संडे बना काल का दिन: भयानक एक्सीडेंट में 4 पैसेंजर्स की मौत, कई सिर फूटे तो कई के हाथ-पैर टूटे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute