पुलिस ने बताया कि यह टक्कर दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास हुआ। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया औ चौथे की इलाज के दौरान जान चली गई। फिलहाल सभी के परिजन को सूचना दे दी गई है।
करनाल : हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग सालवन से पानीपत जा रहे थे। तभी सालवन-बल्ला रोड पर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन पानीपत के और चौथा दिल्ली का रहने वाला था। एक युवक की तो एक महीने पहले ही शादी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया।
एयरबैग फटा, पुर्जे-पुर्जे उड़े
हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कार के पुर्जे-पुर्जे उड़ गए। कार में लगा एयरबैग भी फट गया, जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में तीन रिश्तेदार थे जबकि एक दोस्त। हादसे के बाद शव बुरी तरह अंदर फंस गए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। कार का ऊपरी हिस्सा तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया, जबकि गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जीजा-साले की मौत
हादसे के वक्त कार में चार लोग ही सवार थे और चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले जितेंद्र, बरसत रोड पानीपत के गौतम, बरसत रोड पानीपत के ही हरमीत और यहीं के सहिबजीत के रुप में हुई है। इनमें तीन रिश्तेदार और एक उनका दोस्त था। जितेंद्र जीजा और गौतम उनके साले थे। स्विफ्ट कार से वे सभी कहीं जा रहे थे। इधर, इस हादसे की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: हाइवे पर बिछ गईं खून से सनी लाशें, एक की गलती से हुईं 6 लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में संडे बना काल का दिन: भयानक एक्सीडेंट में 4 पैसेंजर्स की मौत, कई सिर फूटे तो कई के हाथ-पैर टूटे