करनाल में किसानों और सरकार के बीच बनी सहमति: खत्म होगा धरना, जानिए आखिर कैसे माने अन्नदाता

हरियाणा के करनाल शहर में किसानों और प्रशासन के बीच पिछले चार दिन से चल रही टकराव खत्म होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीती देर रात समझौता हो गया है। इसकी जानकारी किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और करनाल डीसी निशांत यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

करनाल. हरियाणा के करनाल शहर में किसानों और प्रशासन के बीच पिछले चार दिन से चल रही टकराव खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीती देर रात समझौता हो गया है। जिसकी जानकारी किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और करनाल डीसी निशांत यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। वहीं अब जल्द ही किसानों का धरना खत्म होगा।

ऐसे खत्म हुआ किसान-अफसरों का टकराव
दरअसल, शुक्रवार देर रात करनाल में किसानों और अफसरों के बीच टकराव खत्म होने के संकेत देखने के मिले। बताया जा रहा है कि सरकार के आदेश के बाद किसानों से बातचीत करने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) देवेंद्र सिंह करनाल पहुंचे हुए थे। जहां करनाल जिला प्रशासन और किसानों के बीच दो मांगों पर समझौता हुआ है। एक लाठीचार्ज की जांच होगी और वहीं दूसरी मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी। इसके अलावा एसडीएम आयुष सिन्हा को छुट्‌टी पर भेज दिया गया और मामले की न्यायिक जांच शुरू होगी। इस तरह धरना-प्रदर्शन खत्म करने पर सहमित बनी।

Latest Videos

पंडाल में कम दिखे पुलिसकर्मी और किसान
देर रात समझौता होने के बाद से ही धरनास्थल पर किसान और पुलिसकर्मियों की संख्या कम दिख रही है। साथ ही प्रशासन ने  जिला सचिवालय का मेन भी गेट खोल दिया है, जो कि पिछले चार दिन से बंद था। धरने वाली  जगह पर आम लोगों का आना-जाना शुरु हो गया है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि 28 अगस्त को हरियाणा के हजारों किसान करनाल के बसताड़ा टोल पर धरना दे रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने किसानों को  दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। जमकर लाठियां बरसाई गईं, कईयों को लहूलुहान तक कर दिया था। लाठीचार्ज करने का यह आदेश एसडीएम आयुष सिन्हा ने दिया था। अफसर ने कहा था कि कोई भी किसान बैरिकेडिंग पार न कर पाए। अगर इसके बाद भी कोई बैरिकेडिंग के आगे आ जाए तो लाठी से उसका सिर फोड़ दो। सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट मत रखना, मारोगे ना..यह मेरा आदेश है।

इसलिए धरना दे रहे थे किसान
हरियाणा के हजारों किसानों ने 7 सितंबर से करनाल के सचिवालय पर धरना शुरू किया था। जहां किसानों की मांग थी कि सरकार और प्रशासन जब तक लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले अधिकारी एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता वह धरना देते रहेंगे। साथ ही इस घटना में मारे गए किसान के बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़िए- करनाल में किसानों के धरने के अनोखे रंग: कहीं बन रही जलेबी-कहीं बंट रहे काजू-बादाम...देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़िए
-'सिर फोड़ने' का फरमान देने वाले SDM पर पूरा देश गुस्सा..लेकिन बचाव में आए CM खट्टर..जानिए क्या बोले...

यह भी पढ़िए-इस IAS ने सुनाया किसानों का सिर फोड़ने का फरमान, खून से लथपथ हुए अन्नदाता..जानिए अफसर की पूरी कुंडली

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result