- Home
- States
- Haryana
- इस IAS ने सुनाया किसानों का सिर फोड़ने का फरमान, खून से लथपथ हुए अन्नदाता..जानिए अफसर की पूरी कुंडली
इस IAS ने सुनाया किसानों का सिर फोड़ने का फरमान, खून से लथपथ हुए अन्नदाता..जानिए अफसर की पूरी कुंडली
करनाल. हरियाणा में लंबे समय प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन उग्र होता दिख रहा है। शनिवार को करनाल में पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जमकर लाठियां बरसाई गईं, इस दौरान कईयों को लहूलुहान तक कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा किसानों का सिर फोड़ देने का फरमान पुलिस को सुना रहे हैं। चारों तरफ इस अफसर को सस्पेंड करने की मांग उठने लगी है। आइए जानते हैं आखिर कौन है किसानों का सिर फोड़ने वाला यह अफसर...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, किसानों के साथ मारपीट का वीडियो भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया है। जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिसवालों को फरमान सुना रहे हैं कि कोई भी किसान बैरिकेडिंग पार न कर पाए। अगर इसके बाद भी कोई बैरिकेडिंग के आगे आ जाए तो लाठी से उसका सिर फोड़ दो। सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट मत रखना, मारोगे ना..यह मेरा आदेश है।
बता दें कि किसानों का सिर फोड़ने का ऑर्डर देने वाले आयुष सिन्हा 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह सबसे पहले अपनी काबियत के दम पर चर्चा में आए थे। जब उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के सिविल सर्विसेज इग्जाम 2017 की मेरिट लिस्ट में सातवीं रैंक हासिल की थी।
आयुष ने शिमला के एडवर्ड स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम दिल्ली से स्कूल की पढ़ाई की हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने बिट्स गोवा से केमिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की हुई है। उन्होंने बायोलॉजिकल साइंस में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की हुई है।
बायोलॉजिकल से एमएससी करने के बाद आयुष ने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया। उनका सपना था कि वह आगे चलकर एक आईएएस अफसर बनेगें। वह परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए और 2016 में उन्होंने देश में 100वीं रैंक हासिल की। रेवेन्यू सर्विसेज में उनका चयन हो गया। लेकिन वह इस कामयाबी से संतुष्ट नहीं थे।
रेवेन्यू सर्विसेज में अफसर बनने के बाद भी आयुष खुश नहीं थे। इसके बाद वह रेवेन्यू सर्विसेज के ट्रेनिंग लेने के लिए नागपुर गए। जहां उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और यूपीएसएससी की तैयारी करने लगे। जिसका परिणाम यह हुआ कि सिविल सर्विसेज इग्जाम 2017 की मेरिट लिस्ट में सातवीं रैंक मिली। यहीं से उनको हरियाणा में एसडीएम के तौर पर ज्वॉइनिंग मिली।
बता दें कि आयुष पिता प्रदीप कुमार सिन्हा रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी थे जिनकी करीब चार महीने पहले ही हादसे में मौत हो गई थी। वहीं उनकी मां प्रोफेसर रह चुकी हैं। इतना ही नहीं आयुष के मामाअतुल वर्मा हिमाचल के एडीजी विजिलेंस ऑफिसर हैं।