हरियाणा में नूंह जिले के डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाकर हत्या करने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। डंपर के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के घुटने में गोली लगी है।
नंहू. हरियाणा में नूंह जिले के बहादुर डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से पुलिस ने सभी आरपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही डंपर चलाने वाले ड्राइवर इकरार पर छापेमारी करते हुए उसे पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के घुटने में गोली लगी है। जिसके बाद उसे नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पंचगांव की पहाड़ी पर पुलिस ने किया एनकाउंटर
दरअसल, पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरपियों को पकड़ने के लिए जगह पर यह एनकाउंटर किया है वह DSP की हत्या वाली जगह से कुछ ही दूर पर है। पुलिस ने पंचगांव की पहाड़ी पर छापेमारी करते हुए किले में यह एनकाउंटर किया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही पंचगांव के रहने वाले हैं।
आरोपी ने पुलिस पर किए कई राउंड फायर
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने आरोपी इक्करा को घेरा तो आरोपी ने पुलिस टीम के पर कई राउंड फायर किए। पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां चलाई। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुचला
दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब अवैध खनन की सूचना मिलने पर डिप्टी SP सुरेंदर सिंह पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने के लिए गए हुए थे। इस दौरान डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। अधिकारी की मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सीएम ने कहा-दोषियों को छोड़ेंगे नहीं...एक करोड़ रुपए और शहीद का दर्जा दिया
बता दें कि इस वारदात के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया । इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- नूंह में हुई घटना दुखदायक है। डीएसपी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा, साथ ही परिवार को एक करोड़ रु. की आर्थिक मदद के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देंगे। दोषियों को तत्काल पकड़कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।