आस्ट्रेलिया से बेटों ने किया पड़ोसी को कॉल, मेरी मां कॉल रिसीव नहीं कर रही है, प्लीज उन्हें ढूंढ़ निकालिए

हरियाणा के रोहतक में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि लूटपाट के उद्देश्य से महिला की दो दिन पहले हत्या कर दी गई थी।

रोहतक, हरियाणा. एक बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे आस्ट्रेलिया में थे। वे दो दिनों से मां को लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब उन्हें निराशा हाथ लगी, तो उनकी टेंशन बढ़ गई। आखिरकार उन्होंने एक पड़ोसी को कॉल किया। पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे, तो अंदर से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि किसी से बर्दाश्त नहीं हुई। आखिरकार पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस घर में दाखिल हुई, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई।


किसी परिचित ने दिया घटना को अंजाम

Latest Videos

पुलिस के अनुसार प्रकाश देवी सुनारियां कलां गांव स्थित अपने घर पर अकेली रहती थीं। उनके दोनों बेटे आस्ट्रेलिया में हैं। वे दो दिनों से मां से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। गुरुवार को एक पड़ोसी ने पुलिस को कॉल करके बुलाया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर पर ताला पड़ा हुआ था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर तीखी दुर्गंध आ रही थी। अंदर महिला की लाश पड़ी थी। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि किसी परिचित ने ही लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun