दो खालिस्तानी आतंकियों को सोनीपत पुलिस ने पंचकूला की NIA कोर्ट में पेश किया, पूछताछ में किए बड़े खुलासे

दो हफ्ते पहले खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों के इशारे पर काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि ये लोग पंजाब और अन्य स्थानों पर निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। 

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत से पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकवादियों में से दो को शुक्रवार को पंचकूला की NIA कोर्ट में पेश किया गया। दोनों खालिस्तानी आतंकवादियों सागर उर्फ बिन्नी और सुनील उर्फ पहलवान को सोनीपत पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई थी। इससे पहले पंचकूला की एनआईए कोर्ट ने दोनों को 8 दिन की रिमांड पर भेजा था। बाद में 4 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों आरोपियों ने पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने कई बड़े राज खोले और पुलिस को कई हथियार और जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा किया है कि इनको विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी निर्देश देते थे। मोहाली में एक प्रॉपर्टी डीलर बॉबी और शिवसेना हिंदू संगठन के एक बड़े नेता की हत्या करने का प्लान था। माना जा रहा है कि सोनीपत पुलिस कुछ आरोपियों को पंजाब से जल्दी प्रोडक्शन वारंट पर सोनीपत लाएगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: खट्‌टर सरकार का इन मसलों पर रहेगा ज्यादा जोर, जानें सालभर पहले के बजट में क्या था खास?

दो हफ्ते पहले पकड़े गए थे चार आरोपी
बता दें कि दो हफ्ते पहले खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों के इशारे पर काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि ये लोग पंजाब और अन्य स्थानों पर निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। इनके पास से एके-47 और 3 पिस्तोल समेत अन्य हथियार बरामद हुए थे। सभी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के संपर्क में थे। 

यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: हरियाणा विधानसभा में धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक पेश, गृहमंत्री अनिल विज ने बताईं खूबियां

यह है पूरा मामला
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा का कहना था कि हरियाणा-पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से इन आरोपियों के बारे में कुछ जानकारी मिली थी। इनका आपराधिक रिकॉर्ड है। सीआईए टीम चार आरोपियों में से एक के खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों की जांच कर रही थी। चारों लोगों को सोनीपत जिले के जुआन गांव से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सोनीपत के मोहना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि ये अवैध हथियार खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों ने दिए थे, जो विदेश में रहते हैं। आरोपियों ने पंजाब के उधमपुर कलां गांव में खालिस्तान समर्थक आतंकियों के इशारे पर अवतार सिंह नाम के शख्स की हत्या करने की बात स्वीकार की है। 

यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2022: विधानसभा में गूंजा खराब फसलों का मामला, MLA कुंडू बोले-अफसर खानापूर्ति करते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता