हरियाणा से हरिद्वार के लिए निकले 3 MBBS दोस्त, लेकिन सोनीपत में हुआ मौत से सामना...तीनों जिंदा जलकर मर गए

हरियाणा के सोनीपत में हुए एक दर्दनाक कार हादसा हो गया है। जिसमें तीन मेडिकल स्टूडेंट की कार में जिंदा जलने से भयानक मौत हो गई। वहीं तीन साथी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
 

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल दहला देने वाले कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां रफ्तार के कहर में तीन MBBS के 3 छात्र कार के अंदर जलकर जिंदा मर गए। शवों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं इनके तीन अन्य दोस्त बुरी तरह से आग में झुलस गए। उनको रोहतक के पीजीआई में एडमिट किया गया है। जिस कार में सवार थे यह सभी वह भी बुरी तरह से जल चुकी है।

आग की लपटों से घिरे दोस्त चीखते रहे...कोई बचा नहीं पाया
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट गुरुवार तड़के सोनीपत जिले में हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची और सड़क पर पड़े पत्थर से टकराते हुए कार बैरिकेड से जा टकराई। कार के बैरिकेड से टकराते ही उसमें आग गल गई। आग इतनी तेज हो गई कि छात्र उससे बाहर नहीं निकल सके। वहीं रात होने के कारण आवागमन कम था, जिसके चलते उन्हें मदद नहीं मिल सकी। जिसके चलते वह कार में फंस रह गए तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं कुछ देर बाद जब  राहगीनों ने कार को जलते देखा तो लोगों ने बचाव का काम शुरू किया और तीन साथियों को बचा लिया गया। लेकिन तीन दम तोड़ चुके थे।

Latest Videos

जरा सी चूक और गलती से हुआ भयानक एक्सीडेंट
बता दें कि बुधवार रात एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 6 दोस्त अपनी आई-20 कार से रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे। सभी आपस में मस्ती करते हुए बात कर रहे थे, वहीं कार की रफ्तार भी बहुत तेज थी। कार चलाने वाले ड्राइवर दोस्तों से बात कर रहा था। इसी बीच उनकी कार बहालगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो कार ड्राइवर सड़क पर लगे पत्थर के बैरिकेड को देख नहीं पाया। उनकी कार तेज रफ्तार में इससे टकरा गई और यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा गया। 

भयानक हादसे में मरने वाले MBBS स्टूडेंट
1. पुलकित
2. संदेश 
3. रोहित 

जिंदगी मौत से लड़ रहे तीन दोस्त 
1. अंकित
2. सोमबीर
3. नरबीर

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina