एक दो नहीं इस शख्स की किडनी से निकाली गई 206 पथरी, जानें Kidney Stone के लक्षण और बचाव

हैदराबाद में एक 56 साल के शख्स के पेट से 206 किडनी स्टोन निकाले गए। मरीज पिछले कुछ वक्त से पेट में दर्द से परेशान था। अब मरीज की हालत ठीक है। किडनी स्टोन के लक्षण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है आइए जानते हैं।

हेल्थ डेस्क: किडनी स्टोन किसी को भी हो सकता है। खान पान में सावधानी नहीं बरतने की वजह से आप इसके शिकार हो सकते हैं। हाल ही में हैदराबाद में डॉक्टर्स की टीम ने 56 साल के एक मरीज का ऑपरेशन किया और उसके अंदर से 206 किडनी स्टोन यानी पथरी को निकाला। यह सर्जरी एक घंटे तक चली। हैदराबाद के 'अवेयर ग्लैनईगल ग्लोबल हॉस्पिटल'के डॉक्टर्स ने यह कामयाबी हासिल की। उन्होंने नालगोन्ड के रहने वाले  वीरामल्ला रामालक्ष्मइया की किडनी से 206 पथरी कीहोल सर्जरी यानी लेजर ट्रीटेमेंट के जरिए निकाली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीरामल्ला को काफी वक्त से पेट में शिकायत थी। उसे जब दर्द होता था तो स्थानीय डॉक्टर की सलाह बर दवा ले लेता था।कुछ वक्त के लिए दर्द ठीक हो जाता था फिर दोबारा शुरू हो जाता था। धीरे-धीरे उसकी स्थिति खराब होने लगी। हालत ऐसा हो गया कि उसे काम करने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई।

कैसे बनती है पथरी 

Latest Videos

-स्टोन बनने की क्या वजह होती है। डॉक्टर्स की मानें तो शरीर में पानी की कमी होने से पथरी बनती है। दरअसल, यूरिक एसिड जो मूत्र का एक घटक होता है पतला करने के लिए पर्याप्त पानी चाहिए होता है। ऐसा नहीं होने पर मूत्र में अधिक अम्लीय बन जाता है। यह किडनी यानी गुर्दे में पथरी बनने का मुख्य कारण होता है।

-इसके अलावा अगर विटामिन डी या कैल्शियम लंबे वक्त तक लेते हैं तो शरीर में कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है और इससे पथरी बन सकती है।

-मोटापा, एक जगह देर तक बैठे रहना, हाई ब्लड प्रेशर और कैल्शियम का शरीर में अवशोषण कम होने से भी स्टोन बनने की स्थिति पैदा हो सकती है।

पथरी के लक्षण 

मूत्र नली के आसपास दर्द
मूत्र में ब्लड का आना
उल्टी और मितली
मूत्राशय में सफेद रक्त कोशिकाओं या मवाद होना
मूत्र की मात्रा में कमी
मूत्र करते समय जलन
बार-बार मूत्र करने की इच्छा होना
बुखार या ठंड लगना
पेट में दर्द होना ये तमाम लक्षण पथरी के होते हैं।

पथरी बनने से ऐसे रोकें

पानी की मात्रा खूब लें
नारियल पानी पीएं
तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें
सोडियम की मात्रा कम लें।
ऑक्सलेट वाले खाद्य पदार्थो को सीमित करें। (चॉकलेट, बीट्स, नट्स, पालक, स्ट्रॉबेरी, चाय और गेहूं की चोकर में ऑक्सलेट ज्यादा पाया जाता है।) 
पशु प्रोटीन का उपयोग कम करें। इसमें अम्लीय पदार्थ ज्यादा होता है।

और पढ़ें:

रात में आम खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक, एक्सपर्ट की जानें राय

ये 5 पत्ते चबाकर कर सकते हैं वजन कम, फ्लैट बेली के साथ मिलेगी खूबसूरती

खाली पेट घी पीने से सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे, जानिए एक्सपर्ट से

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts