ग्रीन टी से बालों को करें मजबूत और शाइनी, 3 तरह से करें इस्तेमाल

hair tips : ग्रीन टी में सेहत का खजाना छुपा हुआ है। ये ना सिर्फ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, बल्कि वजन कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इसके इस्तेमाल से बालों को भी मजबूत और चमकदार बनाया जा सकता है। आइए बताते हैं कैसे ग्रीन टी का इस्तेमाल बालों के लिए करना चाहिए।

Nitu Kumari | Published : Oct 22, 2022 6:51 AM IST

हेल्थ डेस्क. बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से हेयर यानी बाल का कंडीशन खराब होता जा रहा है। बाल रुखे, बेजान और असमय झड़ने की समस्या देखने को मिल रही हैं। बाल खूबसूरती का खजाना है अगर ये प्रभावित होता है तो पूरा व्यक्तित्व पर असर पड़ता है। ऐसे में बालों का खास ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर कर सकती हैं। रिसर्च की मानें तो ग्रीन टी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है। आइए बताते हैं ग्रीन टी बालों पर कैसे काम करता है और फिर इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

1. बालों के विकास में करता है मदद

Latest Videos

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के रिसर्च की मानें तो ग्रीन टी में पाया जाना वाला पॉलीफिनोल्स हेयर के हेल्थ को बनाता है। बालों के ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह बालों के सेल्स को डैमेज होने से सुरक्षित भी करता है।

2. बालों को टूटने से रोकता है

ग्रीन टी में मौजूद ओमेगा 3, ओमेगा 6, मेलाटोनिन, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये बालों को टूटने से रोकते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद हो जाता है। इसके अलावा ड्राईनेस और डैंड्रफ को भी ग्रीन टी दूर करता है।

कैसे करना है इस्तेमाल

ग्रीन टी से बालों को धोए

ग्रीन टी को उबाल लें। इसके बाद उसे ठंडा होने के लिए रख दें। बालों में शैंपू करने के बाद ग्रीन टी  को बालों के जड़ से लेकर टिप्स तक डालें। फिर सूखने दें। ये बालों की जड़ों को मजबूत करता है और इसे सॉफ्ट और मुलायम बनाता है।

ग्रीन टी से बनाए हेयर मास्क

ग्रीन टी का मास्क बनाकर सप्ताह में या फिर 15 दिन में एक बार लगा सकते हैं। इसके लगाने से बालों में तुरंत शाइन नजर आएगा। इसे बनाने के लिए कोकोनट ऑयल, एक चम्मच ऑलिव ऑयल और दो चम्मच ग्रीन टी और एक योल्क लेना है। सबको एक साथ मिलाकर 10 से 15 मिनट फूलने के लिए डाले। इसके बाद पीस लें और फिर लगाएं। 20 से 25 मिनट इसे बालों पर 

हर दिन दो कप ग्रीन टी का सेवन

ग्रीन टी का सेवन हर दिन करना चाहिए। अगर आप सेहत के साथ-साथ बालों का ख्याल रखना चाहते हैं तो हर दिन दो कप ग्रीन टी जरूर लें। आप इसे सुबह और शाम को ले सकते हैं। सोने से पहले भी ग्रीन टी का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

और पढ़ें:

बस डाइट में सिंपल सा बदलाव करके, महिला ने 15 महीने में 90 किलो वेट लॉस किया

स्टडी में हुआ खुलासा, इतनी देर नींद लेने से हो सकती है गंभीर बीमारियां

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh