Christmas और New Year की पार्टी प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं आप, तो इन सावधानियों पर रखें खास ध्यान

Published : Dec 14, 2021, 10:56 PM IST
Christmas और New Year की पार्टी प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं आप, तो इन सावधानियों पर रखें खास ध्यान

सार

क्रिसमस और न्यू इयर सेलीब्रेट करने के लिए अक्सर लोग घरों में पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। लेकिन कोरोना और फ्लू के कारण अगर आप इससे दूरी बनाए रखें तो सबसे बेहतर है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दोबारा बढ़ने शुरू हो गए हैं। जिसके कारण लोगों में दोबारा चिंता पैदा हो गई है कि, इस बार Christmas और New Year का सेलिब्रेशन कैसे करें। खासतौर पर इस समय जब कोविड का नया वेरिएंट 'ओमिक्रोन' (Omicron Variant) का ख़तरा बना हुआ है और साथ फ्लू, सर्दी, ज़ुकाम जैसे इंफेक्शन भी इस दौरान आम हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप छोटी गैथरिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का आपको खास ध्यान रखना होगा। जिससे आपकी पार्टी में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

  • पूरे समय मास्क पहने रहें।
  • लोगों से दूरी बनाए रखें।
  • लंबी ड्राइव के दौरान दूसरे लोगों से कम से कम संपर्क रखें।
  • त्योहार के समय गैथरिंग से बचें।
  • आपके घर के आसपास जो रिश्तेदार या दोस्त रहते हैं, उनके साथ छोटी गैथरिंग की जा सकती हैं, लेकिन यहां भी सावधानियों को न भूलें।
  • आपके पड़ोस या फिर कोई दोस्त अगर अकेला है, तो उसे खाना पहुंचाएं।
  • वर्चुएल हॉलीडे प्लान करें और ज़ूम कॉल पर एक साथ खाना खाएं।
  • शॉपिंग करते वक्त सावधानी बरतें।
  • भीड़भाड़ होने से पहले बाज़ार चले जाएं।
  • बेहतर है कि ऑनलाइन ही शॉपिंग करें।

साल 2020-21 ने हमें नई आदतों को अपनाने के लिए मजबूर किया है, हमें सिखाया है कि कैसे एक बार में कम लोगों से मिला जाए। हमनें यह भी सीखा है कि कैसे सावधानियों के साथ भी मिला जा सकता है और सुरक्षित तरीके से सेलीब्रेशन की जा सकती है। इसलिए आपको इनका खास ध्यान रखना होगा और अच्छे से नए साल का स्वागत करना होगा। इससे हमारा आने वाला समय भी बेहतर रहेगा और हम भी सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि सुरक्षा और स्वच्छता आज के समय बेहद जरूरी है। इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिए जितना हो सके अपना ध्यान रखें और इन बातों का खास ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें-

Oral Health: दांतों की मजबूती और चमक बरकरार रखने के लिए इन फलों का सेवन आपके लिए है सबसे बेहतर

Tips for brides: वेडिंग डे पर लगना है स्पेशल, तो इतने दिन पहले से अपनाएं ये 6 जरूरी टिप्स

PREV

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक