काजल लगाने के 10 नुकसानः क्या आप भी आंखों में लगाते हैं काजल, तो हो जाएं सावधान!

काजल या सूरमा से भरी अखियां सभी को पसंद आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों में काजल लगाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इसका आंखों पर क्या असर पड़ता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2022 4:28 AM IST / Updated: Sep 07 2022, 10:38 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : महिलाओं के सोलह श्रंगार में काजल (Kajal) भी एक श्रंगार है। जिसका इस्तेमाल अमूमन हर औरत करती है। यहां तक कि कुछ मर्द भी काजल आंखों में लगाते हैं और बच्चों को भी ढेर सारा काजल लगाया जाता हैं। कहते है इससे आंखे बड़ी और खूबसूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों में काजल या सूरमा जैसी चीजें लगाने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बता दें कि काजल लगाने से आपको कौन से 10 नुकसान (side effects of Kajal) हो सकते हैं...

काजल के साइड इफेक्ट्स 
1. कंजंक्टिवाइटिस (नेत्रश्लेष्मलाशोथ या आंख आना)
2. संक्रामक एलर्जी
3. विषाक्तता / रासायनिक प्रतिक्रिया
4. मेइबोमाइटिस
5. स्टाई और होर्डियोलम - आंखों की पलकों की ग्रंथियों का संक्रमण
6. कॉर्नियल अल्सर - जिससे संभावित रूप से अंधापन हो सकता है।
7. यूवाइटिस - काजल में मौजूद कुछ रसायन आंखों के अंदर सूजन पैदा कर सकते हैं।
8. ग्लूकोमा - कुछ घटक आंखों के दबाव को बढ़ा सकते हैं, जिससेग्लूकोमा हो सकता है।
9. सूखी आंख - काजल के नियमित उपयोग से आंसू / अश्रु ग्रंथियों के घाव हो सकते हैं, जिससे ड्राई आई सिंड्रोम हो सकता है।
10. कंजेक्टिवल मलिनकिरण या Conjunctival discoloration

काजल का इस्तेमाल करते समय बरते ये सावधानी
आंखें अनमोल होती हैं और बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत होती हैं, हमें इनकी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। एक्सपर्ट्स ये सलाह देते है कि काजल / सूरमा या आंख के अंदर जाने वाले किसी भी मेकअप के उपयोग से पूरी तरह बचें। वह श्रृंगार जो बाहर रहता है जैसे- आई-लाइनर, आई-शैडो, मस्कारा आदि का उपयोग करना ठीक है। लेकिन दिन के अंत में इसे सावधानी से हटा देना चाहिए। किसी भी आंख के संक्रमण, चोट, सर्जरी आदि के के दौरान आंखों के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप आंखों में मेकअप का इस्तेमाल कर भी रहे है, तो सोने से पहले आंखों को साफ करना बेहद जरूरी है, चाहे आप कितनी भी थकी हुई क्यों न हों। इसके लिए आप एक अच्छे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। कभी भी एक्सपायरी डेट के बाद कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल न करें। खासकर बच्चो को तो बिलकुल भी काजल ना लगाए, इसके लिए तो डॉक्टर्स भी मना करते हैं।

और पढ़ें: इस उम्र में बढ़ जाता है कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा- स्टडी में हुआ खुलासा

Health tips: अगर आपको ये 5 बीमारियां हैं तो भूलकर भी ना करें घी का सेवन

Share this article
click me!