Health Tips: खजूर का सेवन कही आपकी सेहत के लिए तो नहीं हानिकारक, जानिए किन लोगों को करना है इससे परहेज

Published : Dec 03, 2021, 03:29 PM IST
Health Tips: खजूर का सेवन कही आपकी सेहत के लिए तो नहीं हानिकारक, जानिए किन लोगों को करना है इससे परहेज

सार

खजूर खाना काफी फायदेमंद होता है लेकिन कई लोगों के लिए काफी नुकसानदायक होता है। वो कैसे और किन लोगों के लिए इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे, ताकि आप इससे बच सके।

नई दिल्ली। इस बारे में हम सब जानते हैं कि, खजूर (Dates) कितने फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, यही कुछ लोगों के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं। जिसका सेवन उनके लिए किसी परेशानी से कम नहीं है। जी हां ये सच है इसलिए अब आपको इसका सेवन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना होगा कि, कही उन लोगों में आप तो नहीं। क्योंकि अगर ऐसा है तो आप इससे परहेज करना शुरू कर दें।

इन लोगों के लिए होता है हानिकारक

डायरिया में ना करें इसका सेवन

अगर आपमें से किसी को भी डायरिया है तो उसको इसके सेवन बिल्कुल भी ना कराएं। क्योंकि इसमें लेग्जेटिव इफेक्ट होता है। जिससे इसका खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा माना गया है कि, इसके सेवन से आपका पेट खराब हो सकता है। जिसके कारण आपको काफी दिक्कत हो सकती है। इसलिए डायरिया में इसका सेवन ना करें।

किडनी की समस्या में ना करें सेवन

किडनी रोगियों को कभी भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसको खाने से आपकी बॉडी में पोटैशियम की मात्रा अधिक हो जाती है जो काफी नुकसानदायक भी हो सकती है। 

मोटापे में ना करें सेवन

मोटापे से हर कोई परेशान है, ऐसे में एक और परेशानी का कारण है खजूर जिसका सेवन आपको नहीं करना है। क्योंकि ये आपके अंदर कैलोरी को बढ़ाएगा। जिसके कारण आपका वजन बढ़ता चला जाएगा। इसलिए इसके सेवन से बचे।

प्रेग्नेंसी में ना करें इसका सेवन

अगर आपको खजूर खाना पसंद है तो आपको इसे कम करना चाहिए। क्योंकि ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में जबतक डॉक्टर सलाह ना दें इसका सेवन ना करें।

छोटे बच्चों को ना दें खजूर

छोटे बच्चों को खजूर कभी ना खाने दें क्योंकि इसका सेवन उनके लिए काफी हानिकारक हो सकत है। क्योंकि ये सीधा उनकी आंतों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में इसको उनसे दूर रखें।

इसे भी पढ़ें-

Relationship: World Disability Day इस तरह रखें इन लोगों के साथ अपना व्यवहार, ये टिप्स आएगे आपके काम

World Disability Day 2021:जन्म से पहले ही कई बच्चे हो जाते हैं Down syndrome का शिकार, जानें क्या है ये बीमारी

Bhopal Gas Tragedy: जब 1-1 सांस के लिए मोहताज हो गए थे भोपालवासी, आज भी इन बीमारियों से है परेशान लोग

Omicron से दुनिया में फैला डर, लेकिन Israel ने बताया खुद को बचाने का सबसे अचूक मंत्र

PREV

Recommended Stories

तो क्या अंडों से हो सकता है कैंसर? इस खुलासे ने किया लोगों को परेशान, जानें सच
केला कब खाएं? सुबह..वर्कआउट से पहले या डिनर के बाद, जानें इस जादुई फल से जुड़े 7 सवालों के जवाब