सोते वक्त आता है पसीना तो हो जाएं सावधान! कैंसर समेत हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

Published : May 19, 2022, 10:18 AM ISTUpdated : May 19, 2022, 10:23 AM IST
सोते वक्त आता है पसीना तो हो जाएं सावधान! कैंसर समेत हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

सार

गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात होती है। लेकिन औसत से ज्यादा पसीना आना वो भी रात में सोते वक्त वो खतरे की घंटी हो सकती है। किन कारणों से रात में पसीना आता है ये जानना बहुत जरूरी है ताकि वक्त पर इलाज कराया जा सके।

हेल्थ डेस्क:देश के कई हिस्सों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है।एसी, पंखा और कूलर से लोग राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग पसीने से तर बतर है। लेकिन कई लोगों को पसीना सिर्फ दिन में नहीं बल्कि रात में सोते वक्त भी होता है। जो कि खतरे की घंटी होती है। नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि जिन लोगों को रात में ज्यादा पसीना आता है उनमें से ज्यादा तर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ लोगों को इलाज की जरूरत पड़ती है।

-लो ब्लड शुगर  लेवल (Low blood sugar) वाले लोगों को भी रात में पसीना आता है। इसे हाइपोग्लाइसीमिया के रूप में जाना जाता है। इसे आमतौर पर डायबिटीज में जोड़कर भी देखा जाता है। डॉक्टर के मुताबिक जब बल्ड शुगर लेवल कम हो जाता है तो एड्रेनालाईन हार्मोन एक्टिव हो जाता है। जिसकी वजह से पसीने की ग्रंथियां एक्टिव हो जाती है। अगर आपको रात में औसत से ज्यादा पसीना आ रहा है तो एक बार टेस्ट जरूर कराएं।

-महिलाओं में अगर रात में ज्यादा पसीना आता है तो वो मेनोपॉज का संकेत हो सकता है। मैनोपॉज या रजोनिवृति में महिलाओं का पीरियड हमेशा के लिए खत्म होता है। इस दौरान हार्मोंस में बदलाव के कारण अधिक उम्र की महिलाओं को रात में मसीना आ सकता है।

-रात में ज्यादा पसीना आना कुछ कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। लिम्फोमा (ब्लड कैंसर) के भी यह लक्षण हो सकता है।

-एंग्जाइटी भी अधिक पसीना होने की वजह हो सकती है। चिंता की वजह से हार्ट रेट तेज हो जाती है। जिसकी वजह से पसीने की ग्रंथियां एक्टिव हो जाती है। इस वजह से रात में ज्यादा पसीना आता है।

-इसके अलावा रात में पसीना आना इंफेक्शन के संकेत भी हो सकते हैं ।जब शरीर किसी संक्रमण की चपेट में आता है तो इम्यूनिटी उस वायरस से लड़ती है और आपको बचाने की कोशिश करती है। इसलिए  ज्यादा पसीना आने लगता है।

अगर रात में सोते वक्त ज्यादा पसीना आता है तो एक बार जरूर डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए। कुछ स्थिति में यह सामान्य हो सकता है। लेकिन कुछ स्थिति में यह बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। 

और पढ़ें:

यहां हुए एक साथ 10 लाख लोग COVID पॉजिटिव, इन 5 घरेलू उपाय से कोरोना बुखार से खुद को रखें सुरक्षित

मुंहासों और दाग-धब्बों को इन 10 घरेलू नुस्खे से कर सकती हैं दूर, बिना किसी खर्चे के मिलेगा फ्लॉलेस स्किन

PREV

Recommended Stories

कॉफी से 40% तक कम होता है इस बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा
Home Remedy Diaper Rash Cream: महंगी क्रीम छोड़िए, घर पर बनाएं असरदार डायपर रैश क्रीम