शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए पिएं ये 2 तरह के जूस

Published : Jun 18, 2022, 12:22 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 12:28 PM IST
शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए पिएं ये 2 तरह के जूस

सार

हाई ब्लड प्रेशर अगर बहुत अधिक वक्त तक रहता है तो यह स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।  अनियंत्रित हाई ब्लड प्रेशर आपको स्ट्रोक, हृदय रोग, हार्ट अटैक और किडनी फेल होने की वजह हो सकता है। इससे बचने के लिए कदम उठाना जरूरी है।

हेल्थ डेस्क. हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) या हाइपरटेंशन लक्षण विकसित होने से पहले सालों तक चुपचाप शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।  अगर ब्लड प्रेशर बहुत अधिक हो जाता है या लंबे समय तक बना रहता है तो कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। अनियंत्रित ब्लड प्रेशर आपको स्ट्रोक,  हृदय रोग, हार्ट अटैक और किडनी संबंधी समस्याओं को पैदा कर सकता है। 

ट्रीटमेंट और लाइफस्टाइल में बदलाव से हाई ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है। भोजन और आहार हमेशा ऐसे कारक होते हैं जो या तो  ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। दो ऐसे जूस हैं जिससे जीवन में शामिल करके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं. 

अजवाइन का रस (Celery juice) 

सेलेरी में फाइटोकेमिकल फ़ेथलाइड पाया जाता है जो  हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए कारक माना जाता है। फोइटोकेमिकल  धमनी की दीवारों ( artery walls) के अंदर ऊतकों (tissues ) को आराम दे सकता है। जिससे ब्लड फ्लो तेजी से होता है। इसके अलावा सेलेरी यानी अजवाइन में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले नाइट्राइट भी फायदा पहुंचाता है। 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन में उच्च रक्तचाप से ग्रस्त बुजुर्ग पुरुषों में अजवाइन के रस के बाद रक्तचाप में बदलाव की जांच की गई। शोध में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित 74 साल के एक व्यक्ति को शामिल किया गया। उसे छह महीने से अधिक वक्त तक सेलेरी का जूस हर रोज दिया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। अध्ययन में  निष्कर्ष निकाला कि रोगी के पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद अजवाइन यानी सेलेरी का जूस हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए दिया जा सकता है। (फोटो साभार:Alex Lvrs)

ब्लैक करंट का जूस

ब्लैक करंट का जूस भी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें  एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में प्रभावी है। हालांकि जिसे लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है उन्हें ये जूस नहीं लेना चाहिए।

और पढ़ें:

पार्टनर की ये 4 आदतों पर करें गौर, कहीं आप भावनात्मक शोषण के तो नहीं हो रहे शिकार

खानपान की खराब आदतें बना सकता है कैंसर का शिकार, इन 5 कारणों पर आज से ही करें फोकस

PREV

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव