WHO ने एक बार फिर चेताया, इस कारण बढ़ रहे कोरोना केस, एक दिन में मिले 1685 नए मरीज, 83 मौतें

शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,685 नए कोविड मामले दर्ज किए। इसी के साथ 83 मौतें दर्ज की गईं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 5:35 AM IST

हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस (coronavirus) फैल रहा है। भारत में भी इसके लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार सुबह तक 24 घंटे में इसके 1685 नए केस दर्ज किए गए। इस बीच WHO ने बताया कि अत्यधिक संक्रामक Omicron सबवेरिएंट, BA.2, जो यूरोप में कोरोनावायरस के मामलों में एक और उछाल का कारण है। अब दुनिया भर में Omicron का प्रमुख संस्करण बन रहा है। 

WHO कहा कि BA.2 पहले से ही अमेरिका क्षेत्र में प्रमुख है और इसके मामलों की हिस्सेदारी अफ्रीका, एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में 2021 के अंत से लगातार बढ़ रही है। जब डब्ल्यूएचओ ने पिछली बार 8 मार्च को इन आंकड़ों की सूचना दी थी, तो उसने कहा था कि बीए.1.1 प्रमुख सबवेरिएंट था और बीए.2 ने नए मामलों का 34% हिस्सा बनाया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- Health Tips: सुबह-दोपहर-शाम किस समय कॉफी पीना होता है सही, इस तरह पीएंगे तो मिलेंगे फायदे

corona virus: देश में बीते दिन मिले सिर्फ 1600 नए मामले, रिकवरी रेट 98.75%

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BA.2 BA.1 की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है, लेकिन इसमें अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं दिखाया गया है। डब्ल्यूएचओ के कोविड -19 तकनीकी प्रमुख डॉ मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को एजेंसी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में कहा- "हमारे टीके गंभीर बीमारी और मृत्यु को रोकने में अविश्वसनीय रूप से प्रभावी रहते हैं, जिसमें BA.1 और BA.2 के दोनों सबवेरिएंट भी शामिल है।"

भारत में कोरोना के मामाले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार (25 मार्च) को बताए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2,499 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.75 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,24,78,087 तक पहुंच गया। वहीं, भारत में COVID-19 के कुल सक्रिय मामले घटकर 21,530 (0.05%) रह गए हैं। देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,16,755 है।

यह भी पढ़ें-चेहरा बर्बाद कर सकती हैं हेल्दी होने वाली यह 8 चीजें, भूलकर भी स्किन पर डायरेक्ट ना करें अप्लाई

 

Exam Time: एग्जाम के प्रेशर में बच्चे छोड़ देते है खाना-पीना, उन्हें बनाकर खिलाएं ये हेल्दी एनर्जी बार

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया