टायलर सैंडर्स ने बस 18 साल में छोड़ दी दुनिया, डेटाइम एमी-नॉमिनेटेड ने 'फियर द वॉकिंग डेड' में की थी एक्टिंग

सेंडर्स ने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में स्टारडम खड़ा किया था।  सैंडर्स अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनकी मौत के वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। अमेरिका की पुलिस सेंडर्स की मौत के कारणों के साक्ष्य जुटा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) में  डेटाइम एमी-नॉमिनेटेड ऐक्टर टायलर सैंडर्स का निधन हो गया है। बेहद प्रतिभाशाली एक्टर ने बस  18 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरी दुनिया में उनके फैंस बहुत दुखी हैं। 

बहुत कम उम्र में एक्टिंग से बनाई पहचान 
सेंडर्स ने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में स्टारडम खड़ा किया था।  सैंडर्स अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनकी मौत के वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। अमेरिका की पुलिस सेंडर्स की मौत के कारणों के साक्ष्य जुटा रही है। 

 लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे सेंडर्स
सेंडर्स के मौत के समय की  परिस्थितियों की भी गहनता से जांच की जा रही है। एक्टर ने  सैंडर्स '9-1-1: लोन स्टार' और 'फियर द वॉकिंग डेड' के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। टायलर सैंडर्स ने द रूकी के संग just add magic सीज़न 1 में भी एक्टिंग की थी । वहीं उन्होंने अमेज़ॅन सीरीज़ जस्ट एड मैजिक: मिस्ट्री सिटी में अपनी बेहद शानदार एक्टिंग के लिए एमी नॉमीनेशन प्राप्त किया था। सेंडर्स के निधन से पहले इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट में उन्हें एक ब्लू कलर के सूट में देखा गया था। उन्होंने इसे "स्टाइलिंग" कैप्शन  के साथ शेयर किया था।

Latest Videos

 

लाखों फैंस को लगा सदमा
टायलर सैंडर्स की मौत पर लाखों फैंस को सदमा लगा है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। नेटिज़ेंस ने उनके लास्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने मन के बाव प्रकट किेए हैं। नी के टिप्पणी अनुभाग में ले लिया। एक यूजर ने लिखा, “Rip young soul….. My condolences to your family and friends" वहीं ज्यादातर लोगों ने उन्हें बेहतरीन अदाकार बताते हुए अपनी श्रध्दांजलि दी है। दुनियाभर में उनके चहने वाले दर्शकों के दिलों में वो हमेशा कायम रहेंगे। किरदार को जीवंत कर देने की उनकी कला कभी नहीं मर सकती, उसे वो अमर कर गए हैं।   

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna