
मुंबई. हॉलीवुड स्टार 'जॉनी डेप' और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हार्ड के केस की सुनवाई अंतिम स्टेज में चल रही है। इस मामले की सुनवाई के लिए जॉनी डेप के फैन्स भी वर्जीनिया स्थित कोर्ट में पहुंच रहे हैं, जहां इस मामले की सुनवाई हो रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसी दौरान एक महिला प्रशंसक ने ऐसा दावा किया, जो हैरान करने वाला था।
फैन का दावा वह जॉनी के बच्चे की मां है
दरअसल, जब कोर्ट में मॉर्निंग ब्रेक चल रहा था, तभी वहां दर्शक दीर्घा में मौजूद एक फैन जोर से चिल्ल्लाई, "जॉनी आई लव यू! हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं।" इसके बाद जॉनी पलटे और महिला फैन को देखकर अपना हाथ हिलाया। इसके बाद महिला ने अपने साथ खड़े बच्चे को उठाया और जॉनी की ओर देखकर चिल्लाई, "यह तुम्हारा बच्चा है।" उस समय कोर्ट रूम में जज नहीं थे, लेकिन महिला का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था। इसलिए उसे तुरंत ही बाहर निकाल दिया गया। जब यह सबकुछ चल रहा था, उस वक्त एम्बर हार्ड भी कोर्ट में ही मौजूद थीं। एक बारगी वे खुद भी यह सब देख सकपका गई थीं।
बाद में महिला ने कहा- मैं मजाक कर रही थी
लॉ एंड क्राइम नेटवर्क की होस्ट एंजेंट लेवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे घटना के बारे में बता रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आज सुबह यह हुआ। बाद में उस महिला ने हमारे पीए से कहा कि वह मजाक कर रही थी।
क्या है जॉनी और एम्बर का विवाद
जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हार्ड ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जॉनी नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करते थे। एम्बर ने यह भी माना है कि खुद को बचाने के लिए उन्होंने भी जॉनी पर हाथ उठाया है। जब इस केस पर सुनवाई शुरू हुई तो दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता ही गया। दोनों ने एक-दूसरे पर अफेयर्स के भी आरोप लगाए। एम्बर का अफेयर एलन मस्क के साथ बताया गया तो वहीं, जॉनी डेप का अफेयर उनकी वकील कैमिली वास्केज, एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के साथ-साथ कई अन्य महिलाओं के साथ होने की बात की गई। जॉनी ने एम्बर पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस किया है तो वहीं एम्बर ने भी जवाब देते हुए जॉनी पर 100 मिलियन डॉलर का केस किया।
मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी और माना जा रहा है कि एक बार फिर जॉनी डेप को कटघरे में खड़े होकर वकीलों के सवालों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जॉनी और एम्बर का अफेयर ‘द रम डायरी’ के सेट पर शुरू हुआ था। 2015 में उनकी शादी हुई और 2017 में उनका रिश्ता टूट गया।
और पढ़ें...
सलमान खान ने अपने जीजा को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से कहा- बेहतर होगा मेरी फिल्म छोड़ दो
एक्स- बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर इमोशनल हुईं कियारा आडवाणी, फिर Kiss कर कपल ने दूर किए गिले-शिकवे
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।