
मुंबई. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स ( 94th Academy Awards) का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है। अभी तक करीब-करीब सारी कैटेगिरी में पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जेसिका चेस्टन (Jessica Chastain) को फिल्म द आइज ऑफ टैमी फेय के लिए दिया गया। अवॉर्ड लेते वक्त वे काफी खुश और एक्साइटेड नजर आई। वहीं विल स्मिथ (Will Smith) को फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आपको बता दें कि समारोह के होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल की पत्नी को लेकर बेहुदा कमेंट कर डाला, जिससे वे काफी नाराज हो गए। इतना ही नहीं विल इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि बीच में उठकर मंच पर गए और उन्होंने रॉक को सरेआम मुक्का मार दिया।
आखिर क्या है पूरा माजरा
दरअसल, हुआ यूं कि इवेंट को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक एक कॉमेडिन है और बीच-बीच में हंसी-मचाक करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म जीआई जेने को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर भद्दा कमेंट कर डाला। जेडा के कंजेपन पर जैसे ही उन्होंने कमेंट किया तो स्मिथ खुद पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर जाकर रॉक को जोरदार मुक्का मारा। विल की हरकत पर रॉक ही नहीं वहं मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।
विल स्मिथ ने मांगी माफी
अपनी पत्नी के बारे में भद्दा कमेंट सुनकर विल स्मिथ ने होस्ट रॉक को मुक्का मारा, लेकिन जैसे ही वो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे को इमोशनल हो गए और अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने रोते हुए कहा- मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने सभी साथी से माफी मांगना चाहता हूं। ये एक शानदार पल है और मैं अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं रो रहा हूं। कला जीवन का अनुकरण करती है। मैं पागल पिता की तरह दिखता हूं, जैसा उन्होंने रिचर्ड विलियम्स के बारे में कहा था। प्यार आपको पागल कर देगा।
इंडियन डॉक्यूमेट्री नहीं जीता पाई अवॉर्ड
आपको बता दें कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगिरी में भारत की राइटिंग विद फायर नॉमिनेट की गई थी लेकिन वो अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई। इस डॉक्यूमेंट्री को रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष ने डायरेक्ट किया था। इस कैटेगिरी मे द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला। वैसे, खुशी की बात यह भी है कि हुमा कुरैशी की आर्मी ऑफ द डेड तो फैन्स च्वाइज का अवॉर्ड मिला है।
- आपको जानकर हैरानी होगी पिछले 3 साल से अकादमी अवॉर्ड्स बिना होस्ट के ही आयोजित किया जा रहा था। लेकिन इस साल समारोह को होस्ट मिला। इस साल कॉमेडिन क्रिस रॉक (Chris Rock) इवेंट को होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जेन कैंपियन ( द पावर ऑर द डॉग), बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर का पुरस्कार ड्राइव माय कार (जापान), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी) बनी तो बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड ट्रॉय कोटसर को दिया गया।
ये भी पढ़ें
Oscars 2022 : ट्रॉय कोटसर ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले पहले ऐसे एक्टर जो सुन नहीं सकते
Oscar Awards Winner List 2022: ड्यून को 6 अवॉर्ड, विल स्मिथ-जेसिका चेस्टन बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।