ऑस्कर 2022 का आयोजन लॉस एंजेसिल के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में अभी तक कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड ट्रॉय कोटसर को फिल्म कोडा के लिए मिला।
मुंबई/ लॉस एंजेलिस. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे फेमस अवॉर्ड्स में से ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) का आयोजन लॉस एंजेसिल के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। 94वें अकादमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) में अभी तक कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। इस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एरियाना डेबोस को फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी के लिए दिया गया, वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड ट्रॉय कोटसर (Troy Kotsur) को फिल्म कोडा के लिए मिला। आपको बता दें कि ट्रॉय कोटसर ने ये अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, ट्रॉय सुन नहीं सकते है और वो पहले ऐसे एक्टर है, जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। उन्हें समारोह में स्टेडिंग ओवेशन मिला। आपको बता दें कि इससे पहले मार्ली मैटलिन, जो सुन नहीं सकती, ने 1986 में चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था।
ट्रॉय कोटसर ने इन्हें डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड
ट्रॉय कोटसर ने अवॉर्ड जीतने की खुशी इशारों में बयां की। उन्होंने अपना अवॉर्ड दिव्यांग कम्युनिटी को डेडिकेट किया। इमोशनल कोटसर ने अमेरिकन साइन लैंग्वेज में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने इशारों में कहा- यहां होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं। मेरे काम को मान्यता देने के लिए अकादमी को धन्यवाद। उन्होंने अपनी फिल्म कोडा के डायरेक्टर सियान हेडर को भी थैंक्स कहा। उन्होंने आगे कहा- मेरे होम टाउन मेसा, एरिजोना, मेरी पत्नी और मेरी बेटी कायरा और फैन्स को भी धन्यवाद। ये पल मेरी मां, मेरे पिता और मेरे भाई के लिए बहुत खास है। वे आज यहां नहीं हैं, लेकिन वे सब मुझे देख रहे हैं। आई लव यू। धन्यवाद।
9 महीने के थे तब पता चला था सुन नहीं सकते
1968 में जन्में ट्रॉय जब 9 महीने के थे तब उनके पेरेंट्स को पता चला था कि वो सुन नहीं सकते हैं। फिर उन्होंने अमेरिकन साइन लैंग्वेज सीखी ताकि परिवार से बातचीत करना आसान हो। उनके पेरेंट्स पड़ोसी बच्चों के साथ उन्हें खेलेने के प्रोत्साहित करते थे ताकि वे चीजों को समझ सके। उन्होंने फीनिक्स डे स्कूल फॉर द डेफ में दाखिला लिया, यहीं से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ी। उन्होंने वेस्टवुड हाई स्कूल से ग्रैजुएशन किया। हाई स्कूल में उनके नाटक शिक्षक ने उन्हें शो में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। समय आगे बढ़ता गया और ट्रॉय को नेशनल थिएटर ऑफ द डेफ की तरफ से जॉब ऑफर हुआ और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। 1994 में उन्होंने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डेफ वेस्ट थिएटर के लिए काम करना शुरू किया, जिसमें उन्होंने कई प्रस्तुतियों में अभिनय और निर्देशन किया। 2007 में उन्हें पहली बार फिल्म में काम करने का मौका मिला। उन्होंने टीवी शोज में भी अभिनय किया है।
इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार