सरकार बनी तो 9वीं से ही छात्रों को हर महीने मिलेंगे हजारों रुपए, कांग्रेस की नौकरी के जवाब में आया BJP का वजीफा

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को झारखंड चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें राज्य के हर गरीबी-रेखा (बीपीएल) परिवार के कम से कम एक सदस्य को दोबारा नौकरी देने का वादा किया गया था

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 12:54 PM IST / Updated: Nov 27 2019, 06:49 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को झारखंड चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें राज्य के हर गरीबी-रेखा (बीपीएल) परिवार के कम से कम एक सदस्य को दोबारा नौकरी देने का वादा किया गया था। भाजपा ने पिछड़े और गरीब परिवारों से आने वाले हाई स्कूल के छात्रों को वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया। कक्षा 9 और 10 के प्रत्येक छात्र को 2,200 रुपये और कक्षा 11 और 12 को छात्रवृत्ति के रूप में 7,500 रुपये मिलेंगे।

बीजेपी ने वादा किया कि 2022 तक हम आदिवासियों के 70 नए मॉडल स्कूल की स्थापना करेंगे। साथ ही आदिवासियों के लिए व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा का एक केंद्र बनाया जाएगा। आदिम जनजातियों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जाएंगी।

Latest Videos

रोल कोच फैक्ट्री का होगा निर्माण

संकल्प पत्र में कहा गया है कि आदित्यपुर में एक मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री बनाई जाएगी। दो स्टील प्लांट चतरा में और चाईबासा में बनेंगे कई निवेशक राज्य में आ रहे हैं इस क्षेत्र में भी सरकार ने अच्छी प्रगति की है संकल्प पत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया गया है क्योंकि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। 

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा 

प्रसाद ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा। पार्टी ने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का संकल्प लिया, अगर वह फिर से राज्य में सरकार बनाती है। इसने स्वयं सहायता समूह चलाने वाली आदिवासी महिलाओं के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण देने का आश्वासन दिया। 30 नवंबर से झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।

वादा को करेंगे पूरा

इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, 2014 में बीजेपी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था, वो सब पूरा करने का प्रयास किया। यह संकल्प पत्र मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक पवित्र ग्रंथ है। अत: इस संकल्प पत्र के एक-एक बिंदु को पूरा करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार का संकल्प था कि महिलाओं का सशक्तीकरण करना है। हमने कहा था कि मध्यान्ह भोजन योजना रेडी टू ईट को तैयार करने, पैकिंग करने और आंगनवाड़ी तक पहुंचाने का काम प्रदान करेंगे और हमने यह कर दिखाया और आज यह काम राज्य की सखी मंडल कर रही हैं। बता दें की इससे पहले कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में सरकार बनने पर हर घर के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।