झारखंड में पूर्व विधायक के साले की हत्या, इतनी भयानक मौत कि आंख निकलकर आ गई बाहर...तड़ातड़ बरसाईं गोलियां

झारखंड के सराईकेला-खरसावां जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां अपराधियों ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह ( 43) गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने तड़ातड़ गोलियां बरसा कर मौत को घाट उतार दिया। इतनी भयानक मौत दी कि मृतक की आंख निकलकर बाहर आ गई।
 

रांची. झारखंड के सराईकेला-खरसावां जिले से जिल दहल देने वाली वारदात सामन आई है। जहां आदित्यपुर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह ( 43) की बुधवार की देर रात तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उनपर चापड़ से भी हमला किया। उन्हें जमशेदपुर के टाटा मैन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

इतनी भयानक हत्या...एक आंख निकलकर आ गई बाहर
कन्हैया सिंह आदित्यपुर के हरिओम नगर के रोड नंबर 5 के रहने वाले थे। वे ट्रांसपोर्ट के अलावा कई कंपनियों में लेबर सप्लाई का काम करते थे। अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर में गोली मारी थी। उनकी एक आंख बाहर आ गई थी। उनके शरीर के विभिन्न जगहों पर चापड़ से हमला किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल की अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले। घटना की सूचना पर देर रात जिले के एसपी आनंद प्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने का दावा किया है। 

Latest Videos

एक श्रद्ध-कर्म में शामिल होकर लौट रहे थे घर
कन्हैया सिंह के निजी अंगरक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे कन्हैया सिंह जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी के श्राद्ध-कर्म में शामिल होकर लौटे थे। वे भी साथ में थे। लेकि। वे नीचे रुक गए और कन्हैया सिंह अपने फ्लैट की ओर चले गए। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुन वे कन्हैया सिंह के फ्लैट की ओर भागे। इसी दौरान तीन बदमाश भागते दिखे। फ्लैट के पास पहुंचने पर कन्हैया सिंह लहूलोहान हालत में मिले।

छत पर पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
तीनों अपराधी छत पर पहले से ही घाट लगाए बैठे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पूरी प्लानिंग के तहत अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। जैसे ही कन्हैया सिंह ने अपने फ्लैट का डोर बेल बजाया, वैसे ही नकाबपोश अपराधियों में उनपर हमला कर दिया। एक नए उन्हें गोली मारी, जबकि दो अपराधियों ने उनपर चापड़ से कई हमले किए। इधर, पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। मामले की जांच कर रहे एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि   आपसी रंजिश और बिजनेस में प्रतिस्पर्धा को लेकर कन्हैया सिंह की हत्या की आशंका जता रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?