लॉकडाउन ने ऐसी कर दी अच्छी-भली खिलाड़ी की हालत, घर चलाने लगानी पड़ गई सब्जी की दुकान

 यह हैं झारखंड की पहचान नेशनल तीरंदाज सोनी खातून। इनके घर में कई पदक रखे हुए हैं, लेकिन अब ये सड़क पर सब्जी की दुकान चलाते देखी जा सकती हैं। लॉकडाउन में पिता का कामकाज ठप होने से इन्हें दुकान पर बैठना पड़ रहा है। 23 साल की सोनी झारिया ब्लॉक के जियलगोरा गांव में रहती हैं। इनके पिता घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। लेकिन इन दिनों काम बंद है। लिहाजा, बेटी को रोजी-रोटी की जुगाड़ करने दुकान चलानी पड़ रही है। बता दें कि सोनी ने 2011 में पुणे में आयोजित 56वीं राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। 
 


धनबाद, झारखंड. लॉकडाउन का असर अमीर-गरीब हर वर्ग पर पड़ा है। लेकिन गरीबों के सपने जैसे टूट-से गए हैं। यह कहानी भी ऐसे ही सपने लेकर जिंदगी में कुछ बेहतर करने की सोच रखने वाली झारखंड की पहचान नेशनल तीरंदाज सोनी खातून की है। इनके घर में कई पदक रखे हुए हैं, लेकिन अब ये सड़क पर सब्जी की दुकान चलाते देखी जा सकती हैं। लॉकडाउन में पिता का कामकाज ठप होने से इन्हें दुकान पर बैठना पड़ रहा है। 23 साल की सोनी झारिया ब्लॉक के जियलगोरा गांव में रहती हैं। इनके पिता घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। लेकिन इन दिनों काम बंद है। लिहाजा, बेटी को रोजी-रोटी की जुगाड़ करने दुकान चलानी पड़ रही है। बता दें कि सोनी ने 2011 में पुणे में आयोजित 56वीं राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। 

घर में खाने के पड़ गए थे लाले..
सोनी की प्रतिभा को देखकर उन्हें टाटा आर्चरी एकेडमी के फीडर सेंटर में अपना हुनर निखारने का मौका मिला था। लेकिन एक दिन उनका धनुष टूट गया। अभी उसका ही इंतजाम नहीं कर पाई थीं कि लॉकडाउन आ गया। सोनी ने खेलमंत्री से लेकर कई अफसरों से मदद मांगी। लेकिन जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो खेल को किनारे रख..सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा ली।

Latest Videos

अगर काम नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या?
23 साल की सोनी बताती हैं कि अगर वे दुकान नहीं चलाएं, तो घर में चूल्हा नहीं जले। परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं। पिता इरदीश मियां घरों में रंगाई-पुताई का काम करते हैं। लेकिन लॉकडाउन में कामकाज बंद है। मां शकीला गृहिणी हैं। सोनी की बड़ी बहन पीजी की पढ़ाई कर रही है। छोटी बहन इंटर में है। सोनी कहती हैं कि अगर वो दुकान नहीं चलाएं, तो बहनों की पढ़ाई भी रुक जाएगी। सोनी का परिवार कच्चे घर में किराये से रहता है। सोनी अपने घर से रोज एक किमी दूर जाकर सब्जी की दुकान लगाती हैं।

डीसी आए मदद को आगे..
इस बीच डीसी अमित कुमार इस तीरंदाज की मदद को आगे आए हैं। उन्होंने सोनी को बुलाकर उसे 20 हजार रुपए का चेक सौंपा। आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। सोनी ने बताया कि यह चेक उन्हें धनुष खरीदने के लिए दिया गया है। सोनी कहती हैं कि दुकान चलाना उनकी मजबूरी है। फिर भी वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें

कैसी मां हो? भगवान भी देखता है, ये बच्चे कोई कचरा नहीं थे..जिन्हें तड़प-तड़पकर मरने के लिए फेंक दिया

ये तस्वीरें नक्सलियों की बौखलाहट को दिखाती हैं, इस बेटी ने नक्सली हमले में अपने पिता खोये थे

तूफान से उबर नहीं पाया कि बारिश कहर बनकर टूटी, असम पर मौसम की बेरहम मार, देखें कुछ तस्वीरें

इमोशनल कहानी: 'पापा नहीं रहे..अब मां के पास जाना है..'इतना कहकर मायूस हो जाते हैं भाई-बहन

ये तस्वीरें खुश कर देंगी, पुरानी तस्वीरों में देखिए रंगीले राजस्थान की जीवनशैली और जोशीला अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program