दुमका की अंकिता जैसा केस चतरा में भी, एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने युवती पर फेंका तेजाब

झारखंड में फिर एक बार सनकी आशिक द्वारा एकतरफा प्यार में युवती के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में प्रदेश के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवती से मुलाकात करने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां पहुंचे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 30, 2022 4:04 PM IST

चतरा (झारखंड): दुमका की बेटी अंकिता सिंह हत्याकांड का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि झारखंड के एक और जिले में दुमका जैसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है। झारखंड के चतरा जिले में भी एक युवती को एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई है। पीड़िता का गंभीर हालत में रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। पीड़ता के रिम्स आने पर मामला उजागर हुआ। घटना चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के धेबु गांव की है। आरोपी संदीप भारती नामक युवक ने एकतरफा प्यार में काजल कुमारी नामक युवती पर एसिड फेंक दिया था। परिजन उसके इलाज के लिए गया लेकर चले गए थे। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रांची के रिम्स ले आए जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

मां ने कहा कॉलेज आते-जाते परेशान करता था आरोपी
पीड़िता की मां देवंती देवी ले अनुसार चार अगस्त की रात उनकी बेटी घर में सोई थी। उसी रात संदीप भारती ने बेटी पर तेजाब फेंक दिया। वह कॉलेज आते जाते वक्त बेटी कप परेशान करता था। बेटी उससे बात नहीं करना चाहती थी। कहीं से बेटी का नंबर जुगाड़ कर जान से मारने की धमकी भरा मैसज संदीप बेटी को भेजता था। बेटी ने मामले की जानकारी उन्हें दी थी। आरोपी बेटी और शादी का दवाब बनाता था। बेटी ने मना किया तो संदीप ने ऐसी घटना को अंजाम दिया। पुलिस से उन्होंने पुर्व में मामले की शिकायत की थी। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। 

अंकिता के हत्यारे जैसे बेटी के हत्यारे को भी सजा मिले
काजल की मां ने बताया कि जिस तरह से दुमका की बेटी अंकिता कि हत्यारे को सजा देने की मांग हो रही है। उसी तरह उनके बेटे पर भी एसिड फेंकने वाले को सजा मिले। राज्य सरकार उसकी मदद करे। आरोपी काफी दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था। वहीं पीड़िता के छोटे भाई के अनुसार कोचिंग जाते वक्त भी संदीप बहन को परेशान करता था। वहीं मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस रेस हो गई है।

रिम्स पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर
घटना उजागर होने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे और पीड़िता का हाल जाना। पीड़ित परिवार को इलाज में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के अधीक्षक की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया है। मेडिकल बोर्ड हर 12 घंटे में पीड़िता के इलाज की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को उपलब्ध कराएगी। मेडिकल बोर्ड में सर्जरी आंख और प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष शामिल हैं।

यह भी पढ़े- अंकिता हत्याकांड मामलाः दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल बोले- दोषी को कड़ी सजा मिले, वहीं BJP के बड़े नेता कल आएंगे

Share this article
click me!