सामने मौत बनकर खड़ा था एक खंभा, उसी के पास जाकर तीन दोस्तों की चली गई जान

Published : Oct 20, 2019, 06:54 PM IST
सामने मौत बनकर खड़ा था एक खंभा, उसी के पास जाकर तीन दोस्तों की चली गई जान

सार

ये एक्सीडेंट शनिवार देर रात का बताया जा रहा है, जो हजारीबाग जिले के एक गांव में हुआ है। चश्मीदीदों ने बताया उनकी बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली क खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया। तीनों बच्चों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया।

हजारीबाग (झारखंड). अक्सर हमको बड़े-बुजुर्ग यही समझाते हैं कि देखकर गाड़ी को चलाना, क्योंकि हादसा कभी बोलकर नहीं आता है। ऐसा एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा झारखंड में हुआ। जहां पर बाइक सवार तीन युवकों की एक साथ बेरहमी से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

तीन दोस्त एक कमरे में रहते थे साथ
दरअसल, ये एक्सीडेंट शनिवार देर रात का बताया जा रहा है, जो हजारीबाग जिले के एक गांव में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए तीनो छात्र एक ही कमरे में किराए से रहकर हजारीबाग में पढ़ाई करते थे। वह एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी सामने लगे एक बिजली के खंभे से जा टकराई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसा था वो मंजर
चश्मीदीदों ने बताया उनकी बाइक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। इसलिए वह ब्रेक नहीं लगा पाए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली क खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया। तीनों बच्चों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। जमीन पर खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने मृतकों की पहचान कुंदन कुमार,  दीपक कुमार और राजकुमार के रूप में करके उनके घरवालों को जानकारी दे दी है।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स