दुमका की बेटी अंकिता की मौत के दो दिन बाद आया CM हेमंत सोरेन का बयान, जानिए आरोपी को लेकर क्या कहा...

Published : Aug 29, 2022, 05:27 PM ISTUpdated : Aug 29, 2022, 05:28 PM IST
दुमका की बेटी अंकिता की मौत के दो दिन बाद आया CM  हेमंत  सोरेन का बयान, जानिए आरोपी को लेकर क्या कहा...

सार

झारखंड के दुमका जिले की बेटी अंकिता की मौत को लेकर राज्य में जबरदस्त सरकार का विरोध हो रहा है। अब दो दिन बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरोना का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-ऐसी घटनाओं की समाज में कोई जगह नहीं है। आरोपी को माफ नहीं किया जाएगा।  

रांची (झारखंड). दुमका की बेटी अंकिता की हत्या का मामला गरमा गया है। विपक्षी पार्टी और आम जनता ने प्रसाशन और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। वहीं पूरे देशभर से एक ही मांग उठ रही है कि हत्यारे शाहरूख हुसैन को फांसी मिलनी चाहिए। इसी बीच घटना के एक दिन बाद अब  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-आरोपी को माफ नहीं किया जाएगा, उसे सख्त से सख्त मिलेगी। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया।

अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता और आरोपी को सख्त सजा देने का आदेश
बता दें कि अंकिता की मौत को दो दिन हो चुके हैं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो अब जाकर सीएम हेमंत सोरोन का इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा-अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले में कानून अपना काम कर रहा है। हम भी यही चाहत हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले।

'अंकिता जिंदगी की जंग लड़ रही थी तब यह सरकार पिकनिक मना रही थी'
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार को घेरने की तैयार कर ली है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा-ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या पीड़ित को बचाने के लिए उचित उपाय किए गए थे? आरोपी को कैसे दंडित किया जाएगा? राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा- जब अंकिता जिंदगी की जंग लड़ रही थी तब यह सरकार पिकनिक मना रही थी। अगर सरकार ने उस समय थोड़ी संवेदनशीलता दिखाई होती तो आज अंकिता हम सबों के बीच होती। अब गलती मानने से क्या फायदा?

 एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने कर दी हत्या
23 अगस्त को अंकिता दुमका के जरुवाडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी। तभी लगभग 5 बजे पड़ोस के शाहरुख हुसैन ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। परिजन उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया था। लेकिन शनिवार देर रात पांच दिन तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था, जब लड़की ने बात करने इंकार कर दिया तो उसने उसे मार डाला।

यह भी पढ़ें-अंकिता की मौत से पूरा झारखंड भावुक...जिंदा जलाने वाला शाहरुख कस्टडी में मुस्कुराता रहा...देखिए बेशर्मी की हद

यह भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा में निकली गई दुमका की बेटी अंकिता की अंतिम यात्रा, दादा ने दी मुखाग्नि...शमशान में तैनात थी पुलिस

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: 23 जनवरी को रांची शीतलहर की चपेट में! कोहरा और कनकनी अलर्ट
Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी