चलती बस से बेटी को उल्टी करा रहा था पिता..दोनों नीचे गिरे और शख्स के ऊपर से निकल गया पहिया

Published : Nov 10, 2020, 11:06 AM IST
चलती बस से बेटी को उल्टी करा रहा था पिता..दोनों नीचे गिरे और शख्स के ऊपर से निकल गया पहिया

सार

झारखंड के जमशेदपुर में चलती बस के गेट पर खड़े होकर बेटी को उल्टी करा रहे पिता की हादसे में मौत हो गई। गड्ढे में बस के आने से पिता-बेटी नीचे गिर पड़े थे। बेटी बस से दूर गिरी, जबकि पिता के ऊपर से पहिया गुजर गया। घटना के समय मृतक की पत्नी भी बस में सवार थी। वो चिल्लाती रही, लेकिन ड्राइवर ने दूर जाकर बस रुकी और फिर खलासी सहित भाग गया।

जमशेदपुर, झारखंड. एक लापरवाही कितने बड़े हादसे को जन्म दे देती है, यह घटना यही बताती है। घटना सोनारी थाना मरीन ड्राइव स्थित काली मंदिर के पास सोमवार को जर्जर सड़क पर हुआ। बेटी और पत्नी के साथ छठ मनाने मोतिहारी जा रहे 36 वर्षीय राजीव रंजन को उसी बस ने कुचल दिया, जिसमें वे बैठे थे। मानगो बस स्टैंड से बस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। इसी बीच काली मंदिर के पास राजीव की 10 वर्षीय बेटी अदिति को उल्टियां होने लगीं। वे उसे बस के गेट तक ले गए। इसी बीच गड्ढे में बस के आने से दोनों का संतुलन बिगड़ गया। दोनों नीचे जा गिरे। बेटी बस से दूर फिंकी, लेकिन राजीव पहिये के नीचे आ गए।

पत्नी चिल्लाती रह गई
घटना देखकर राजीव की पत्नी चिल्लाने लगी। लेकिन ड्राइवर ने कुछ दूर जाकर बस रोकी। इसके बाद ड्राइवर और खलासी मौके से भाग गए। मौके पर मौजूद लोग अदिति को टीएमएच लेकर गए। वहां उसकी हालत गंभीर है। मृतक बारीडीह के टयूब कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल में रहता था। वो बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। यह परिवार बस में पीछे बैठा था। सोनारी थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
 

स्कूटी से गिरकर घायल
यह घटना जमशेदपुर के ही धालभूमगढ़ में सोमवार को हुई। धालभूमगढ़ सीएचसी की डॉ मणिमाला सेन जब ड्यूटी पर आ रही थीं, तभी उनकी स्कूटी फिसल गई। इससे उनके बायें पैर में घुटने के समीप फ्रैक्चर हो गया।
 

यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने कार को घेरा, जैसे ही युवती ने विंडो खोली, कर दिया शूट

12 साल की सरिता की दर्दभरी कहानी पढ़कर हैरान हुए सोनू सूद, फौरन किया वीडियो कॉल 

खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम