खेत में काम कर रहे युवकों की दर्दनाक मौत, बारिश से बचने के लिए छिपे थे पेड़ के नीचे, अचानक से गिरी बिजली

झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक घटना में दो युवकों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया पर वहां पहुंचने से पहले ही दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 5, 2022 5:25 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 10:57 AM IST

जमशेदपुर (jamshedpur).झारखंड के जमशेदपुर जिले के पास ही बोड़ाम क्षेत्र में दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल इस थाना क्षेत्र के जोबा गांव में 4 जुलाई की शाम  बारिश से बचने के लिए दोनों युवक एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिरी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। ग्रामीण दोनों को लेकर एमजीएम अस्पताल जा ही रहे थे कि दोनों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों में लक्ष्मीकांत महतो(21) और उसका मौसेरा भाई पश्चिम बंगाल के गिदिघांटी निवासी विधान महतो (20 शामिल) हैं। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

खेत में कीटनाशक डालने गए थे, दोनों युवक
बोड़ाम के पूर्व जिला परिषद सदस्यल स्वपन कुमार महतो ने बताया कि दिघी गांव में रहने वाले लक्ष्मीकांत महतो का निवासी का जोबा गांव में खेत है। खेत में सब्जी की खेती की गई है। 4 जुलाई की दोपहर लक्ष्मीकांत अपने मौसेरे भाई के साथ खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान बारिश होने लगी तो दोनों बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चले गए। अचानक बिजली गिरी और दोनों घटनास्थल पर बेहोश होकर गिर पड़े। मृतक विधान महतो कुछ दिनों पहले ही पटमदा के दिघी गांव स्थित अपने मौसी के घर घूमने के लिए आया था। इधर, दोनों के मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक मौसेरे भाई के घरवाले भी पश्चिम बंगाल से पहुंच चुके हैं। लक्ष्मीकांत का उसके पैतृक गांव में जबकि विधान का पश्चिम बंगाल स्थित उसके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दोनों के शव की पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।
पटमदा में मंदिर पर भी गिरी गाज
इधर, पटमदा के गोबरघुसी गांव में भी वज्रपात हुआ। यहां शिव मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। इससे मंदिर का ध्वज ध्वस्त हो गया, और वहां की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। क्योंकि बिजली गिरने के समय मंदिर के आसपास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई किसी और की भी जान जा सकती थी।

Latest Videos

यह भी पढ़े- झारखंड सड़क हादसा: बस-बाइक में हुई टक्कर, दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता- पुत्र की मौके पर मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule