झारखंड दलित छात्रा सुसाइड केस अपडेटः पैनल ने सबमिट की रिपोर्ट, पीड़िता को मिले 25 हजार, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर में नकल के आरोप के बाद कपड़े उतरवाकर चेकिंग से आहत छात्रा के आत्मदाह के मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें शिक्षक को आरोपी मानते हुए अरेस्ट किया गया है। साथ ही पीड़िता को एससी/एसटी एक्ट के माध्यम से 25 हजार रुपए मिले है।

जमशेदपुर. झारखंड में 14 अक्टूंबर के दिन हुए हैरान करने वाले हादसे में पैनल ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है। दरअसल जिले की एक नाबालिग दलित छात्रा ने नकल के आरोप के बाद जबरदस्ती टीचर द्वारा कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले से आहत पीड़िता ने घर पहुंच खुद को आग के हवाले कर लिया था। जिसमें वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई थी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था इसके साथ मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। जिसने अपनी रिपोर्ट रविवार के दिन सौंप दी है। 

पैनल ने सौंपी रिपोर्ट, आरोपी टीचर हुई अरेस्ट
मामले की जांच में लगी जिले की डेप्युटी कमिश्नर विजय जादव ने बताया कि दलित नाबालिग छात्रा के आत्मदाह मामलें में गठित की गई दो सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट रविवार 16 अक्टूंबर के दिन सौंप दी है। जिसके आधार पर पीड़िता को इस वारदात तक पहुंचाने के मामले में आरोपी टीचर को आईपीसी, पॉक्सो एक्ट के साथ ही साथ किशोर न्याय अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही पीड़िता को जिला अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट के तहत 25 हजार रुपए दिए गए है। इसके साथ ही जादव ने टाटा मेन हॉस्पिटल के बर्न यूनिट का दौरा किया जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। 

Latest Videos

पीड़ित परिवार को मिलेंगी सभी सरकारी सुविधाएं
आत्मदाह मामले में जिला अधिकारियों ने बताया कि वे यह भी ध्यान रखेंगे कि पीड़ित परिवार को सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। साथ ही सेल्फ इमोलेशन की पीड़ित छात्रा का प्रॉपर इलाज हो पाए। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। बता दे कि छात्रा 80 प्रतिशत तक झुलस गई है। वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। 

यह है मामला
9वीं क्लास में पढ़ने वाली दलित छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि 14 अक्टूंबर के दिन वह सोशल साइंस को पेपर दे रही थी। तभी कक्षा में परीक्षक के रूप में शिक्षक ने नकल का आरोप लगाते हुए तलाशी ली जब कुछ नहीं मिला तो सबके सामने कपड़े उतार कर चेकिंग की जिससे आहत होकर मैने अपने घर पर आकर सुसाइड करने की कोशिश की। वहीं पीड़िता की मां ने बताया पहले कुछ  समझ नहीं आया कि बेटी ने ऐसा क्यो किया पर जब उसकी सहेली ने पूरा मामला बताया तो मां ने पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार करने की शिकायत पुलिस थाने में कराई। मामला जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़े- नकल के शक में टीचर ने 9th की छात्रा के उतरवाए कपड़े, अपमान महसूस हुआ तो लड़की ने लगा ली खुद को आग

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun