झारखंड: फर्स्ट फेज में 13 सीट, अलग-अलग पार्टियों के 38 धनकुबेर मैदान में, सबसे ज्यादा BJP-JVM के

38 करोड़पति में बीजेपी और जेवीएम के सात-सात, कांग्रेस के पांच, बीएसपी के तीन, जेडीयू के तीन, जेएमएम के तीन, एनसीपी के दो, आजसू का एक, आरजेडी का दो, लोजपा का एक, झापा का एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 11:51 AM IST / Updated: Nov 18 2019, 05:32 PM IST

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग में पहले फेज के लिए 13 सीटों पर जोरदार कैम्पेन शुरू हो चुका है। इस बार इन सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के 38 करोड़पति विधायक बनाने के लिए ज़ोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इनमने कई पर संगीन आरोप भी हैं।

जानकारी के मुताबिक पहले चरण के लिए 13 सीटों पर 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। करोड़पति प्रत्याशियों में कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी सबसे अमीर हैं। त्रिपाठी की कुल संपत्ति 53.31 करोड़ रुपए है। हालांकि पहले चरण में सबसे ज्यादा धनकुबेर भाजपा और जेवीएम के टिकट पर मैदान में उतरे हैं।

Latest Videos

38 करोड़पति में बीजेपी और जेवीएम के सात-सात, कांग्रेस के पांच, बीएसपी के तीन, जेडीयू के तीन, जेएमएम के तीन, एनसीपी के दो, आजसू का एक, आरजेडी का दो, लोजपा का एक, झापा का एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है।

प्रत्याशियों पर हत्या जैसे संगीन आरोप भी

चुनाव लड़ रहे कई ढंकुबेरोन पर भ्रष्टाचार और हत्या जैसे गंभीर आरोप भी हैं। सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां इनकी कर रही हैं। केएन त्रिपाठी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।  जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर पर हत्या का आरोप है। जबकि बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन पासवान सीडीपीओ की हत्या के मामले में आरोपी हैं।

उम्मीदवार और उनकी संपत्ति की डिटेल

केएन. त्रिपाठी (कांग्रेस), डालटनगंज- 53.31 करोड़ रुपए

रामेश्वर उरांव (कांग्रेस), लोहरदगा- 27.42 करोड़ रुपए

शशिभूषण मेहता (बीजेपी), पांकी- 22.5 करोड़ रुपए

जनार्दन पासवान (बीजेपी), चतरा- 2.36 करोड़ रुपए

अनूप कुमार तिवारी (एसपी), भवनाथपुर- 1.42 करोड़ की संपत्ति

विजय कुमार केसरी (जेवीएम प्रत्याशी) भवनाथपुर- 2.22 करोड़

भानु प्रताप शाही (बीजेपी), भवनाथपुर- 4.55 करोड़

शकुंतला देवी (जेडीयू) भवनाथपुर- 4 करोड़

ब्रह्मदेव प्रसाद (जेडीयू), बिश्रामपुर- 5.98 करोड़

राजेश मेहता (बीएसपी), बिश्रामपुर- 2.50 करोड़

रामचंद्र चंद्रवंशी (बीजेपी), बिश्रामपुर- 2.66 करोड़

चंद्रशेखर दुबे (कांग्रेस), बिश्रामपुर- 4.22 करोड़

कमलेश कुमार सिंह (एनसीपी), हुसैनाबाद- 2.64 करोड़

बैद्यनाथ राम (जेएमएम), लातेहार- 1.58 करोड़
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया