झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलॉट हुआ कमरा, बीजेपी ने कहा-हनुमान मंदिर भी बनवाएं

झारखंड में बनी नई विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए एक अलग से कमरा अलॉट किया गया है। जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। अब राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एक कमरे की मांग की है

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2021 1:41 PM IST

रांची. झारखंड में बनी नई विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए एक अलग से कमरा अलॉट किया गया है। जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। अब राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एक कमरे की मांग की है।

TW348 नंबर कमरे ने पकड़ा तूल
दरअसल, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आदेश के बाद दो सिंतबर को विधानसभा के कमरा नंबर TW348 को नमाज के लिए आवंटित किया गया है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्पीकर के इस फैसले पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है।

हिंदू को भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए दिया जाए कमरा
बीजेपी नेता विरंची नारायण ने कहा कि झारखंड में विधानसभा को धर्म के आधार पर बांटा जाने लगा है। इससे प्रदेश जलेगा और इसके जिम्मेदार कोई और नहीं विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उन्होंने मांग की है कि जब नमाज पढ़ने के लिए जगह दी गई है तो  हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरा आवंटित किया जाए।

बीजेपी ने कहा-हम अपने खर्चे से बनवाएंगे यहां मंदिर
वहीं भाजपा नेता सीपी सिंह का कहना है कि हमें  नमाज से कोई परेशानी नहीं, लेकिन हमारे लिए भी हनुमान मंदिर के लिए भी जगह देनी चाहिए। स्पीकर जगह देते हैं तो ठीक है, नहीं तो हम अपने पैसे से यहां मंदिर बनवा देंगे। उन्होंने कहा कि कि इबादत करने का सबको अधिकार है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इसके लिए विधानसभा में ऐसी व्यवस्था की गई है।

सरकार के प्रवक्ता ने दिया ये जवाब
सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रीयो मनोज पांडे ने कहा कि ये कोई नई व्यवस्था नहीं है, पुरानी विधानसभा में भी एक अलग कमरा था, जहां नमाज अदा की जाती थी। धार्मिक उन्माद फैलाना बीजेपी का एजेंडा है।  आपको भी अगर अपनी प्रार्थना के लिए जगह फिक्स करनी है तो इस तरह की ओछी राजनीति न करें। विधानसभा में पर्याप्त स्थान है। कहीं भी आप प्रार्थना कर सकते हैं।

Share this article
click me!