झारखंड विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा अलॉट करने का मामला थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अब यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है। एक युवक ने अदालत में जनहित याचिका दायर की है।
रांची. झारखंड विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा अलॉट करने का मामला थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अब यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है। एक युवक ने अदालत में जनहित याचिका दायर की है। जिसमें उसने लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष के पास किसी धर्म विशेष को लेकर कोई अधिकार नहीं।
'पब्लिक के पैसे से बने किसी भी भवन किसी धर्म का अधिकार नहीं'
दरअसल, कोर्ट में जनहित याचिका लगाने वाले शख्स का नाम भैरव सिंह है, जिसने अपने आवदेन में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के पास किसी धर्म विशेष को लेकर विधानसभा में कमरा अलॉट करने का अधिकार नहीं है। साथ ही युवक ने अपनी याचिका में कहा है कि पब्लिक के पैसे से बने किसी भी भवन या परिसर को किसी धर्म विशेष के लिए नहीं दिया जा सकता है। माननीय अध्यक्ष के पास ऐसे कोई अधिकार नहीं हैं। साथ ही विधान के 42वें संशोधन का हवाला दिया देते हुए आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
स्पीकर ने कहा-मुझे पीट लो..लेकिन कामकाज चलने दो
विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने विपक्षी विधायकों से अनुरोध करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को चलने दीजिए। इतना ही नहीं सदन में विपक्षी विधायकों के व्यवहार से महतो आहत नजर आए। स्पीकर के कहने के बाद भी सदन में भाजपा विधायकों ने सदन के वेल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। दुखी होकर स्पीकर ने कहा आप शांत हो जाइए और सदन की कार्यवाही चलने दीजिए। चाहे तो मुझे पीट लो..लेकिन कामकाज चलने दीजिए।
दो सितंबर को दिया नमाज के लिए दिया कमरा नंबर TW 348
बता दें कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आदेश के बाद दो सिंतबर को विधानसभा के कमरा नंबर TW348 को नमाज के लिए आवंटित किया गया है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्पीकर के इस फैसले पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि धार्मिक उन्माद फैलाना बीजेपी का एजेंडा है।
यह भी पढ़ें-गजब राजनीति: ढोलक-मंजीरा लेकर विधानसभा में भजन गा रहे विधायक, नमाज-हनुमान चालीसा का पूरा मामला
सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री पीछे हटने को नहीं तैयार
झारखंढ के सीएम हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले कहा- जिस तरह से बीजेपी विधायक हंगामा कर रहे हैं। उससे कुछ हल होने वाला नहीं है। हंगामे से किसी चीज का समाधान नहीं होता है। मन में भगवान और आस्था हो तो सब ठीक है, लेकिन मन में राक्षस हो तो हर तरफ दुश्मन ही दुश्मन दिखाई देते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन करने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह विधानसभा के गेट पर धरना पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलॉट हुआ कमरा, बीजेपी ने कहा-हनुमान मंदिर भी बनवाएं