झारखंड असेंबली इलेक्शन: पहले चरण में 13 सीटों के लिए अधिसूचना, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

चुनाव आयोग ने राज्य में पांच चरणों में चुनाव की घोषणा की है जिसके तहत 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी जबकि मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी।  


 

रांची: झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में तेरह विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बुधवार को यहां पहले दौर के मतदान के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद बताया कि प्रथम चरण में कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।

पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान

Latest Videos

राज्य की 81 सीटों में से तेरह सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। इनमें चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं। इन तेरह सीटों में चतरा, लातेहार और छतरपुर अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटें हैं जबकि गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा और मनिका अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटें हैं। इन सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं लेकिन कोई नामांकन पत्र अभी भरा नहीं गया है। इन सीटों के लिए तेरह नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 16 नवंबर होगी।

 पांच चरणों में होंगे चुनाव

तेरह सीटों के लिए कुल 3778963 मतदाता होंगे जिनमें 1798966 महिलाएं और छह थर्ड जेंडर के मतदाता होंगे। प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 3906 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। आयोग ने 989 मतदान केन्द्रों के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। उम्मीदवारों के लिए दस हजार रुपए की जमानत राशि रखी गई है जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जमानत राशि पांच हजार रूपए की होगी। उम्मीदवार एक से लेकर चार सेट तक में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पूर्व चुनाव संबन्धित खर्च के लिए नया बैंक खाता खोलना होगा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts