झारखंड-बिहार के बीच बड़ा हादसा : गंगा में लड़खड़ाया जहाज, कैप्टन दल के सदस्यों के साथ 10 लोग लापता

साहिबगंज-कटिहार की तरफ मालवाहक जहाजों से पत्थर भेजा जाता है। जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था। साहिबगंज घाट से करीब एक दर्जन लोड ट्रकों के साथ जा रहा जहाज अनियंत्रित हो गया और बीच नदी में ही पलट गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 3:40 AM IST / Updated: Mar 25 2022, 09:24 AM IST

साहिबगंज : झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) में बड़ा हादसा हुआ है। साहिबगंज (Sahibganj) और कटिहार (Katihar के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी ( Ganga River) में एक मालवाहक जहाज लड़खड़ा गया। अनियंत्रित होने के बाद जहाज पलट गया। इश हादसे में कैप्टन दल के सदस्यों समेत 10 लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जहाज पर करीब 16 ट्रकों में पत्थर लोड था। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इस जहाज में सवार थे। इसकी जानकारी के बाद से ही रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। प्रशासन अमला भी मौके पर मौजूद है।

जहाज किनारे पर लेकिन लोग लापता
हादसा गुरुवार की रात तब हुआ जब जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था। रेस्क्यू टीम ने जहाज को किनारे पर ला दिया है। लेकिन लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जो लापता हैं उनमें ट्रक ड्राइवर और खलासी भी हैं। हालांकि जहाज पर लोड ट्रकों की संख्या और ड्राइवर-खलासी की संख्या को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। NDRF की टीम तलाश कर रही है। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में नाव हादसा: चौथे दिन मां-बेटी समेत 3 शव और मिले, 64 घंटे से नदी किनारे खड़े बिलख रहे परिवार

अनियंत्रित होने के बाद पलटा

बताया जा रहा है कि जब जहाज बीच गंगा में पहुंचा तो जहाज पर लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। जिसके कारण जहाज का संतुलन बिगड़ गया और पूरा का पूरा जहाज पलट गया। जिसके बाद से ही ट्रकों के ड्राइवर-खलासी और जहाज के स्टाफ की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें-झारखंड के जामताड़ा में बड़ा हादसा: अब तक 5 शव और 5 बाइक्स भी मिलीं, NDRF ने पलटने वाली नाव भी खोज निकालीं

पहले भी हो चुके हैं हादसे

बता दें कि यहां पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। दो साल पहले 2020 में राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जा रहा जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया था। कई ट्रक गंगा में समा गए थे। उस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। साल 2018 में समदा में एक जहाज पलट गया था, उस वक्त भी कई लोगों की मौत हो गई थी। अब यह इस तरह  का तीसरा हादसा है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब ने मचाया तांडव:32 लोगों की मौत, किसी के पिता तो किसी के बेटे की मौत, कई महिला हुईं विधवा

इसे भी पढ़ें-बिहार में सरपंच की शर्मनाक दबंगई: घर में घुसकर 3 बहनों से पहले की गलत हरकत, फिर लड़की की काट डाली नाक

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल