अरे ये क्या हो गया: झारखंड में बजट के दौरान अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, जानिए क्या थी मांग

झारखंड में बजट सत्र के दौरान एक अजीब गरीब मामला देखने को मिला। क्योंकि यहां विधानसभा मुख्य द्वार पर अपनी ही हेमंत सोरेन  सरकार के खिलाफ झामुमो और कांग्रेस के विधायक धरना पर बैठ गए।

रांची. झारखंड सरकार ने गुरुवार को आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Jharkhand Budget 2022) कर दिया है। जिसे प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्‍टर रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने सदन के पटल पर 1 लाख 1 हजार 101 करोड़ का बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान एक अजीब गरीब मामला देखने को मिला। क्योंकि यहां विधानसभा मुख्य द्वार पर अपनी ही हेमंत सोरेन  सरकार के खिलाफ झामुमो और कांग्रेस के विधायक धरना पर बैठ गए।

विधायकों ने सरकार के सामने रखी ये मांग
दरअसल, यह मामला उस वक्त सामने आया जब  प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्‍टर रामेश्वर उरांव बजट पेश करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही अपनी ही सरकार के खिलाफ झामुमो और कांग्रेस के विधायक धरना पर बैठ गए। दोनों पार्टियों के विधायकों की मांग थी कि अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नीति लागू हो। स्थानीय नीति लागू करने का समय सीमा तय हो। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Jharkhand Budget 2022: हेल्थ-एजुकेशन से आम जनता तक, 5 प्‍वाइंट्स समझें में झारखंड सरकार ने किसे क्या दिया

इस विरोध में बीजेपी विधायकों ने दिया साथ
बता दें कि सरकार का विरोध करने विधानसभा में बैठे कांग्रेस और झामुमो विधायकों के साथ ही राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी विधायकों ने भी उनके साथ बैठकर धरना दिया। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने 'हत्यारी सरकार वापस जाओ, बालू पत्थर लुटेरी सरकार होश में आओ' का नारा लगाया।  विपक्ष के नेता बिरंची नारायण ने कहा की मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ रही हैं, खनिजों को लूट हो रही है। अपराध चरम पर बढ़ रहा है। यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है।

विरोध के दौरान पहन रखी थी खास तरह की टी-शर्ट
सरकार के खिलाफ विरोध करने वाले कांग्रेस और झामुमो विधायकों ने क ही रंग की खास तरह की टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिस पर उन्होंने अपनी मांगों को लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारी विधायक लॉबिन हेम्ब्रेम ने कहा कि हर हाल में अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नीति तय करना होगा। नहीं तो हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।  

यह भी पढ़ें-Jharkhand Budget 2022: किसान से लेकर स्टूडेंट तक, जानिए झारखंड सरकार ने कहां दिखाई सबसे ज्यादा मेहरबानी

यह भी पढ़िए-Jharkhand Budget 2022:1,01,101 करोड़ का बजट पेश,छात्रों को मिलेगा गुरुजी क्रेडिट कार्ड,एयर एंबुलेंस का प्रावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts