दिवाली पर दिखा एक पिता का राक्षस रूप: 6 साल की बेटी की चढ़ा दी बलि, वजह कर देगी हैरान

दिल दहला देने वाली यह घटना लोहरदगा जिले के बोण्डोबार गांव में दीवाली के दिन से कुछ घंटे पहले सामने आई है। जहा ओझा-बाबा की बातों में फंसकर सुमन नगेसिया नाम के युवक ने अपनी 6 साल की बेटी की बलि चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। 

लोहरदगा (झारखंड). आधुनिक भारत में जहां क तरफ बेटियां हर तरफ अपना परचम लहराते हुए देश का नाम रौशन कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अभी भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। झारखंड में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने काले जादू के चक्कर में आकर मासूम बेटी की बलि चढ़ा दी। 

बेटे की चाह में की मासूम बच्ची की हत्या
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना लोहरदगा जिले के बोण्डोबार गांव में दीवाली के दिन से कुछ घंटे पहले सामने आई है। जहा ओझा-बाबा की बातों में फंसकर सुमन नगेसिया नाम के युवक ने अपनी 6 साल की बेटी की बलि चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। युवक ने बच्ची को इसलिए मार डाला, क्योंकि उसे बेटे की चाह थी।

Latest Videos

बाबा की भक्ति में बेटी को मार डाला
पुलिस ने बताया कि आरोपी 26 साल का सुमन दूसरे प्रदेश में काम करता था। लॉकडाउन के चलते वह 8 महीने पहले अपने गांव आया हुआ है। यहीं उसकी मुलाकात किसी ओझा से हुई। जहां चर्चा के दौरान उसने कहा कि बाबा इस बार बेटी पैदा करा दो। तो बाबा ने कहा कि अगर तुम अपनी बेटी की बलि चढ़ाओगे तो बेटे का जन्म होगा। फिर क्या था आरोपी बातों में आ गया  और यह वारदात कर बैठा।

मां के सामने आंगन में चढा दी बेटी की बलि
बताया जाता है कि आरोपी सुमन ने बेटी की बढ़ि देने से पहले ओझा को बुलाकर अपने घर के आंगन में तांत्रिक की तरह एक अनुष्ठान किया और फिर आंगन में ही देवी मां का नाम लेकर बेटी की बलि चढ़ा दी। इस घटना के बाद से आरोपी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी आंखों के सामने बच्ची की हत्या कर दी और मां आसु बहाने के अलावा कुछ नहीं कर सकी।

पति का भयानक रुप देख मायके चली गई पत्नी
अपनी लाडो की हत्या के बाद आरोपी की पत्नी 21 वर्षीय फुलमनिया नगेसिया आंसु बहाते हुए डर के चलते अपने मायके चली गई। गांववालों की सूचना देकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान