शुक्रवार सुबह ईडी की अचानक हुई रेड में झारखंड समेंत अन्य राज्यों में हड़कंप मचा दिया है। वही झारखंड की महिला IAS पूजा सिंघल के घर व उनके करीबियों पर ईडी की रेड पड़ी जहां से इतना कैश मिला है कि उसको गिनने के लिए मशीन मगांनी पड़ी है।
रांची.अवैध खनन मामले में Enforcement Directorate की कार्रवाही जारी है जिसमें ईडी ने झारखंड, हरियाणा सहित पांच राज्यों के 18 लोकशन पर रेड मारी है। साथ ही ईडी की रेड कब कहां और किस समय की जा रही है। इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय किसी भी समय रेड कर रहा है। शुक्रवार सुबह ईडी ने झारखंड में रेड मारी जहां उनकों महिला आईएएस अधिकारी के करीबी के घर से करोड़ों में कैश मिला है। इतना कैश देख कर ई़डी भी हैरान है साथ वास्तविक रकम जानने के लिए ईडी को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है जिससे की रेड के एक्चुअल कैश का पता चल सके।
आईएएस के घर के साथ पति के घर भी की गई छापेमारी
रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिली है। बता दें कि पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है। पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की सूचना है। इस पूरे प्रकरण पर प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है।
महिला आईएएस अधिकारी के घर के अलावा उनके पति के घर भी ईडी ने छापेमारी की है और घर की छानबीन चल रही है। साथ ही साथ अधिकारी के CA के घर भी छापेमारी की है। झारखंड के खूंटी जिले में अवैध खनन से जुड़े मामले में राम शंकर के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी. आज चल रही छापेमारी IASअधिकारी पूजा सिंघल के साथ उनको पहचानने वालों के यहां की गई जहां से 25 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई मिली है।
आईएएस के सीए के घर मिले कैश को अपना माना
ईडी की छापेमारी में पूजा सिंघल के 20 करीबी लोगों के ऊपर की गई है। जिसमें उनके CA के घर से 17 करोड़ का कैश और साथ ही 8 करोड़ की प्रापर्टी और अन्य रूप में जब्त हुए है चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मिले हुए कैश को अपना बताया है लेकिन वह यह नहीं बता पाए है कि कैश और बाकी सामान कहां से आया है इस बारे में पूछताछ करने पर वह कुछ भी नहीं बोल पाए।
पूजा सिंघल के सभी मामलों की हो रही जांच
ईडी पूजा सिंघल के ऊपर जितने भी आरोप लगे है उन सभी की जांच चल रही है। जिसमें झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में उपायुक्त रहते हुए 18.06 करोड़ रुपए के घोटाला किया था। ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से जुड़ा एफिडेविट लगाया था। इसके अलावा पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ED ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।
सत्ताधारी सरकार ने छापेमारी को सही ठहराया
झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम ने ईडी की छापेमारी को सही ठहराया है। केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य बोले पहले की सरकारों से महत्वपूर्ण पदों पर पूजा सिंघल रही हैं। भाजपा के शासनकाल में मनरेगा घोटाला हुआ है, इसमें पूजा सिंघल आरोपित हैं। इसलिए सत्ताधारी पार्टी उनसे जवाब मांग रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली-NCR में एक साथ रेड मारी है।