यह बकरी चोर देखा करता था रातों-रात अमीर बनने का सपना, देखिए फिर इसने क्या तिकड़म लगाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के चंगुल में फंसे इस ड्रग्स तस्कर की कहानी चौंकाती है। अगर पहले ही इसकी हरकतों पर रोक लगा दी जाती, तो आज ये आतंकवादियों का मददगार नहीं बन जाता। यह अपराधी 2005 में बकरी चोरी करके बेचा करता था। लेकिन अमीर बनने की हवस में ये 2008 में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़ गया। यहां खुद को क्रूर साबित करने उसने एक बस फूंक दी थी। फिर ये ड्रग्स तस्करी का किंग बन बैठा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 6:09 AM IST

चतरा, झारखंड. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के चंगुल में फंसे इस ड्रग्स तस्कर की कहानी चौंकाती है। अगर पहले ही इसकी हरकतों पर रोक लगा दी जाती, तो आज ये आतंकवादियों का मददगार नहीं बन जाता। यह अपराधी 2005 में बकरी चोरी करके बेचा करता था। लेकिन अमीर बनने की हवस में ये 2008 में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़ गया। यहां खुद को क्रूर साबित करने उसने एक बस फूंक दी थी। फिर ये ड्रग्स तस्करी का किंग बन बैठा। इस अपराधी का नाम है संतोष सिन्हा। यह चतरा के हंटरगंज ब्लॉक के एक छोटे से गांव करैलीबार का रहने वाला है। छोटी-मोटी चोरियां करने वाले इस अपराधी को दिल्ली पुलिस ने 8 किलोग्राम हेराइन के साथ पकड़ा है।

अमीर बनने के लिए दलदल में उतर गया..

Latest Videos

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि संतोष ने 2005 में छोटी-मोटी चोरियों के जरिये अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वो बकरियां चोरी करके बेच दिया करता था। लेकिन उसे रातों-रात अमीर बनना था। लिहाजा उसने 2008 में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़कर आतंकी गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया। खुद को साबित करने एक बार उसने निजी यात्री बस में आग लगा दी थी। इस आरोप में उसे जेल जाना पड़ा था।

जेल से निकलने के बाद संतोष अवैध तरीके से पोस्ता की खेती करना लगा। उसके इस धंधे से कई लोग जुड़ गए। कई लोग उसे संरक्षण देने लगे। इस तरह संतोष अफीम-चरस आदि ड्रग्स की तस्करी का कुख्यात नाम हो गया। हालांकि इस धंधे में उग्रवादियों की पैठ होती है, इसलिए संतोष बेताज बादशाह नहीं बन पा रहा था। लेकिन जैसे ही उग्रवाद की कमर टूटी..यह बदमाश ड्रग्स तस्करी में उठ खड़ा हुआ। हालांकि अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसके सारे मंसूबे धरे रह गए हैं। पुलिस उसके नेटवर्क को खंगाल रही है, ताकि इस काले धंधे का पूरा साम्राज्य तहस-नहस किया जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule