झारखंड में ट्रक की टक्कर से बस में सवार 15 लोगों की मौत, बॉडी काटकर निकाली गईं लाशें...

झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ ( Pakur) में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर लदे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। 

रांची। झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ ( Pakur) में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर लदे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप हुआ। बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी। इसमें करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। बस के बॉडी काटकर शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में LPG सिलेंडर लदे थे और स्पीड भी तेज थी। पडेरकोला के पास ट्रक और कृष्णा रजत बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक साथ 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Latest Videos

बस के अंदर फंस गए लोग, बॉडी काटकर निकाला जा रहा
हादसे के बाद बस में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव के कार्य में जुट गए। दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. 

सीएम ने तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं और मरने वालों की पहचान कर उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस इस मामले में हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

झारखंड में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर नक्सली हमला, फुटबॉल मैच के दौरान अटैक, एक गार्ड की मौत, दूसरा लापता

नया साल जिंदगीभर का दर्द दे गया: झारखंड में ट्रक मजदूरों पर जा पलटा, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

झारखंड में दरोगा की संदिग्ध अवस्था में मौत, रात में पिकैट ड्यूटी पर खाना खाकर सोए थे, सुबह उठे ही नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना