सार
दरोगा का नाम भूपेंद्र सिंह यादव (Bhupendra singh Yadav) है। साथियों ने बताया कि गुरुवार रात दरोगा यादव (SI Yadav) खाना खाने के बाद सोने गए थे। सुबह जब वह नहीं उठे तो उनके सहयोगियों ने उन्हें उठाया, पर वह उठे नहीं। उनके साथियों ने जब उन्हें फिर से उठाने की कोशिश की तो उनका शरीर ढीला पड़ा दिखा।
रांची। झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दरोगा (Sub Inspector) की संदिग्ध अवस्था (Suspicious Death) में मौत हो गई। दरोगा नौडीहा बाजार के डगरा में पिकैट ड्यूटी (Picket Duty) पर तैनात थे। रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह जब नींद नहीं खुली तो साथी ने उठाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो गई थी। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरोगा मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले थे।
दरोगा का नाम भूपेंद्र सिंह यादव (Bhupendra singh Yadav) है। साथियों ने बताया कि गुरुवार रात दरोगा यादव (SI Yadav) खाना खाने के बाद सोने गए थे। सुबह जब वह नहीं उठे तो उनके सहयोगियों ने उन्हें उठाया, पर वह उठे नहीं। उनके साथियों ने जब उन्हें फिर से उठाने की कोशिश की तो उनका शरीर ढीला पड़ा दिखा। इसके बाद सहयोगियों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए छतरपुर (Chhatarpur) अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां अस्पताल में डॉक्टर्स (Doctors) ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस इन एंगल पर जांच कर रही...
पुलिस का कहना है कि घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। सहयोगियों से भी जानकारी ली जा रही है। खाने के बारे में भी पता कर रहे हैं। अभी फिलहाल कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। यादव के परिजन को सूचना दे दी गई है। वे लोग भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। परिजन से भी पूछताछ की जाएगी।
जयपुर जिले के रहने वाले थे एसआई यादव
पुलिस अफसरों ने बताया कि यादव पलामू जिले के नौडीहा बाजार के डगरा पिकैट पर तैनात थे। वे राजस्थान के जयपुर (Jaipur) जिले के भोटवार (Bhotwar) के रहने वाले थे। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।