सार

पुणे (Pune) में गर्लफ्रेंड (Girl Friend) को गिफ्ट (Gift) देने के लिए दो मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical Students) ने ज्वेलर्स की दुकान (Jewelers Shop) से चोरी की। दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके बाद दोनों आरोपी स्टूडेंट्स को ​पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नामी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं।
 

पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले दो स्टूडेंट (Medical Students) पर नामी सराफा की दुकान (Jewelers Shop) से ज्वेलरी चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पुणे के एक नामी कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से एक बीएएमएस (BAMS) की पढ़ाई कर रहा है और दूसरा बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा है। हडपसर थाने की पुलिस (Hadapsar Police Station) ने दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

घटना 8 दिसंबर की है। पुणे शहर के हडपसर और कोथरुड के ज्वेलर्स की दुकानों में सोने की अंगूठियों की चोरी हो गई थी। दुकान मालिक ने जब अंगूठियों की गिनती की तो उसमें कम मिलीं। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो मामला समझ में आया, तब पुलिस से शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई के अनुसार,  हडपसर इलाके में रंका ज्वैलर्स नाम की चर्चित शॉप है। यहां ज्वेलरी चोरी की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था कि दो युवक दुकान में ज्वेलरी खरीदने आए थे। ये दोनों ज्वेलरी देखते रहे, इसी बीच मौका पाकर अंगूठियां पार कर लीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसी बीच, उसी दिन कोथरुड क्षेत्र में भी दो युवक एक ज्वेलरी शॉप से चोरी करते पाए गए थे। हडपसर पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

ढाई लाख की चार अंगूठियां जब्त की
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिकेत हनुमंत रोकाडे (23 साल) और वैभव संजय जगताप (22 साल) हैं। दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए अंगूठियां चोरी थी। दोनों नशे के आदी हैं। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने उसके पास से ढाई लाख रुपए की चार सोने की अंगूठियां बरामद की हैं। अनिकेत लातूर का रहने वाला है। जबकि संजय वाशिम इलाके में रहता है। आरोपियों का कहना था कि उनसे पास पैसे नहीं थे, लेकिन गर्लफ्रेंड (GirlFriend) को गिफ्ट देना जरूरी था, इसलिए वे चोरी करने ज्वेलरी शॉप चले गए थे।

इस तरह दिया चोरी की घटना को अंजाम
दोनों आरोपियों ने हडपसर और कोथरुड के ज्वेलर्स में चोरी करने का प्लान बनाया। दोनों में से एक युवक ज्वेलरी शॉप में अंदर गया और दूसरा बाहर बाइक पर बाहर खड़ा रहा। अंदर गया स्टूडेंट अंगूठी खरीदने की कहता है। इसके बाद ट्रे में रखी अंगूठियां हाथ में लेकर देखता और नजर बचाकर वहां से भाग खड़ा होता है। दोनों जगह इसी तरह चोरी कर दोनों ने 36 ग्राम से ज़्यादा वजन की 4 अंगूठियां चुरा लीं। ज्वेलर्स की दुकान में लगे कैमरों में इनकी हाथ की सफाई पकड़ी गई।

MP: शिवपुरी में IPS की शादी में चोरी, दुल्हन पक्ष की ज्वेलरी और कैश लेकर भाग निकले बदमाश, CCTV में दिखे

MP में महिला इंजीनियर भूत से परेशान: काले लिबास वाला साया चोरी कर लेता है खाना, पैसे और कपड़े, पुलिस से शिकायत

Rajasthan:घर में ट्यूशन पढ़ाने आए टीचर ने चुराए 15 लाख के जेवर, गोल्ड लोन भी ले डाला, ऐसे पकड़ में आया