लालू यादव की जमानत में फंसा पेंच : चाईबासा कोषगार मामले में हाईकोर्ट ने दिया बेल का आदेश तो SC पहुंची CBI

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी की गई थी। शुरुआत में कुल 170 आरोपी बनाए थे। इनमें से 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है। 15 फरवरी को CBI की विशेष कोर्ट ने इस केस में लालू समेत 40 लोगों को दोषी माना था। 

रांची : चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ लालू जमानत पाने के लिए अर्जी लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिन दो मामलों में उन्हें जमानत मिली है, उसको लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। CBI ने सर्वोच्च न्यायालय में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें लालू यादव को जमानत पर रिहा करने को मंजूरी दी गई है। वहीं कोर्ट भी इस याचिका पर सुनावाई को तैयार हो गया है। लालू यादव को नोटिस थमा दिया गया है। एक महीने बाद इस मामले की सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें-लालू यादव की तबीयत बिगड़ी : लगातार डैमेज हो रही किडनी, इंफेक्शन बढ़ने से 80 प्रतिशत नहीं कर रहा काम

क्या है मामला

दरअसल, हाईकोर्ट ने दुमका और चाईबासा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को बेल देने का आदेश दिया है। लेकिन चारा घोटाले के दूसरे मामले में लालू दोषी हैं और जेल में सजा काट रहे हैं। इसी जमानत के आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चूंकि लालू यादव झारखंड की जेल में है इसलिए झारखंड सरकार इस मामले की पक्षकार है। सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाी के दौरान CBI ने तर्क रखने हुए कहा कि जिस आधार पर लालू को बेल दी गई है वह गलत है, क्योंकि लालू ने ज्यादा दिन जेल में नहीं बिताया है। जबकि हाईकोर्ट का कहना है कि लालू पहले ही सजा का आधा समय जेल में बिता चुके हैं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-चारा घोटाले के बांका कोषागार से अवैध निकासी मामला, पटना CBI कोर्ट में नहीं पेश हुए लालू यादव, जानिए क्यों

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले सजा

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे हैं। 21 फरवरी को CBI की विशेष कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था। पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। लालू के वकील ने सुनवाई के दौरान अदालत में सभी जरूरी दस्तावेज पेश किए थे जिनको अदालत ने स्वीकार करते हुए निचली अदालत से रिकॉर्ड की मांग की थी। वहीं लालू की तबीयत भी खराब बताई जा रही है। उन्हें किडनी की समस्या है, दिल्ली एम्स भी उन्हें रेफर किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें-झारखंड हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंचे लालू यादव, जमानत की मांग, बढ़ती उम्र और बीमारियों का दिया हवाला

इसे भी पढ़ें-एंटीबॉयोटिक दवाएं नहीं आई काम तो डेंटल कॉलेज पहुंचे लालू यादव, दांत में सड़न के चलते असहनीय दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो