Jharkhand के पूर्व CM रघुवर दास समेत 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR, इस कारण पुलिस ने लिया एक्शन

FIR में भाजपा के 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरन महतो के नाम भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) समेत 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं FIR दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में रैली के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन किया था। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

पीएम की सुरक्षा में चूक का कर रहे थे विरोध
जानकारी के मुताबिक पंजाब (punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी वर्करों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। उस दौरान कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया था। इसकी शिकायत थाने में जमशेदपुर (Jamshedpur) के सिटी मैनेजर डॉ. जॉय गुडिया ने की थी।  FIR में भाजपा (BJP) के 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरन महतो के नाम भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

Latest Videos

राज्य में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 3704 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3.65 लाख पहुंच गई। जबकि गुरुवार को चार संक्रमितों की मौत भी हुई। नए मामलों में 1,309 संक्रमित अकेले राजधानी रांची (Ranchi) से हैं जबकि जमशेदपुर में 722 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बोकारो में 229, धनबाद में 166 और देवघर में 172 नए मामले आए हैं। वर्तमान में राज्य में 14,255 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि पिछले 24 घंटों में 435 मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे के दौरान जिन चार मरीजों की मौत हुई है, उनमें दो जमशेदपुर के हैं, जबकि धनबाद और रांची का एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,153 हो गया है।

इसे भी पढ़ें-झारखंड में आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना: 179 डॉक्टर्स और नर्स संक्रमित, हेल्थ विभाग से लेकर राज्य सरकार में हड़कंप

इसे भी पढ़ें-झारखंड में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर नक्सली हमला, फुटबॉल मैच के दौरान अटैक, एक गार्ड की मौत, दूसरा लापता

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News