
खूंटी (झारखंड): झारखंड के खूंटी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 20 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि रेलवे स्टेशन के पास उसके साथ गलत हुआ। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गैंग रेप करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया है।उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना 22 अगस्त की रात गोविंदपुर रेलवे स्टेशन की है, जहां महिला के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया। इसके अगले दिन पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में चार लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार 24 अगस्त की देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया।
रिश्तेदार से मिलने आई थी पीड़िता
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए महिला ने पुलिस को बताया कि वह सिमडेगा जिले की रहने वाली है। वह अपने रिश्तेदार से मिलने गोविंदपुर आई थी। जहां उसकी दोस्ती एक व्यक्ति से हो गई। रेलवे स्टेशन लौटते वक्त आरोपी ने महिला को अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर गोविंदपुर के अलग-अलग स्थानों पर घुमाने ले गया। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया है कि स्टेशन लौटते वक्त आरोपी ने पहले अपने तीन दोस्तों को गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। दोस्तों के आने के बाद उन सभी ने उस के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने के बाद भी लोग नहीं माने। किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई।
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
महिला के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े- खुद को सीएमओ का अधिकारी बता गिरिडीह के एसडीओ और डीएमओ फोन कर धमकाया, मांगे पैसे, पुलिस जांच में जुटी
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।