
कोडरमा: झारखंड प्रदेश के कोडरमा जिला के मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम में डूबे सभी आठ लोगों का शव मंगलवारे 19 जुलाई को बरामद कर लिए गए। 17 जुलाई को नाव पलटने से यहां तीन परिवार के 8 लोग डूब गए थे। इनमें 7 बच्चें शामिल थे। 18 जुलाई को 6 शवों को एनडीआरएप की टीम ने निकाल लिया था। जबकि शेष बचे दो शवों को मंगलवार को बरामद किया गया। शव स्वत: पानी के सतह पर आ गया। एनडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों तक लागाकार यहां रेसक्यू किया। बिना रूके बिना थके एनडीआरएफ की टीम की रेस्क्यू जारी रही। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
18 जुलाई को इनके मिले थे शव
घटना के दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम को शव खोजने में सफलता मिली थी। 18 जुलाई को सीताराम यादव (40), पुत्री सेजल कुमार (15) , बउआ (5), राहुल कुमार (16), पलक कुमारी (14) और अमित (14) का शव बरामद किया था। जबकि मंगलवार को सीताराम यादव के पुत्र हर्षल कुमार (8) और पुत्री सक्ष्मा कुमारी (4) का शव बरामद हुआ। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ गांव ले जाने की तैयारी चल रही है। सभी गिरीडीह जिले के राजधनवार के खेतों गांव के रहने वाले थे। मृतकों के गांव में पिछले तीन दिनों से मातम छाया हुआ है। एक ही गांव के 8 लोगों के एक साथ मरने से हर ग्रामीण शोक में डूबा है।
बच्चों की जिद पर घुमने गए थे, नाविक भाग निकला था
17 जुलाई को प्रदीप सिंह, सीताराम यादव सात बच्चों के साथ डैम घुट्टी मनाने गए थे। अपने बच्चों के साथ उन्होने पड़ोसी के दो बच्चों को भी अपने साथ घुमाने ले गए थे। डैम का सैर करने के लिए नाव पर चढ गए। नाव में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं थी। बीच डैम में जाते ही नाव डूब गई थी। प्रदीप सिंह तैर कर बाहर आ गए थे। जबकि नाविक रोहित भी तैर कर मौके से भाग निकला था। सीताराम यादव समेत सात बच्चे भी डूब गए थे। दो दिनों से एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी थी। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
यह भी पढ़े- पंचखेरो डैम हादसाः डूबे परिवार में से दो के शव 20 घंटे बाद मिले, 6 बच्चे अभी भी लापता, खोज रही NDRF की टीम
- झारखंड का दर्दनाक हादसा: बच्चों की जिद पर निकले 3 परिवार, 8 लोगों की हो गई मौत...मासूम भी खत्म
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।