पंचखेरो डैम अपडेट न्यूजः NDRF का रेस्क्यू मिशन पूरा, सभी लापता लोगों के शव निकाले गए, दो दिनो तक चला मिशन

झारखंड के कोडरमा जिलें में रविवार 17 जुलाई को पंचखेरो डैम हादसे में तीन परिवार के 8 लोग डूब गए थे। जिनके लिए एनडीआरएफ ने लगातार दो दिनों तक रेस्क्यू मिशन चलाते हुए सभी लोगों के शव बरामद कर लिए है।

कोडरमा: झारखंड प्रदेश के कोडरमा जिला के मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम में डूबे सभी आठ लोगों का शव मंगलवारे 19 जुलाई को बरामद कर लिए गए। 17 जुलाई को नाव पलटने से यहां तीन परिवार के 8 लोग डूब गए थे। इनमें 7 बच्चें शामिल थे। 18 जुलाई को 6 शवों को एनडीआरएप की टीम ने निकाल लिया था। जबकि शेष बचे दो शवों को मंगलवार को बरामद किया गया। शव स्वत: पानी के सतह पर आ गया। एनडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों तक लागाकार यहां रेसक्यू किया। बिना रूके बिना थके एनडीआरएफ की टीम की रेस्क्यू जारी रही। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

18 जुलाई को इनके मिले थे शव 
घटना के दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम को शव खोजने में सफलता मिली थी। 18 जुलाई को सीताराम यादव (40), पुत्री सेजल कुमार (15) , बउआ (5), राहुल कुमार (16), पलक कुमारी (14) और अमित (14)  का शव बरामद किया था। जबकि मंगलवार को सीताराम यादव के पुत्र हर्षल कुमार (8) और पुत्री सक्ष्मा कुमारी (4) का शव बरामद हुआ। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ गांव ले जाने की तैयारी चल रही है। सभी गिरीडीह जिले के राजधनवार के खेतों गांव के रहने वाले थे। मृतकों के गांव में पिछले तीन दिनों से मातम छाया हुआ है। एक ही गांव के 8 लोगों के एक साथ मरने से हर ग्रामीण शोक में डूबा है।

Latest Videos

बच्चों की जिद पर घुमने गए थे, नाविक भाग निकला था
17 जुलाई को प्रदीप सिंह, सीताराम यादव सात बच्चों के साथ डैम घुट्‌टी मनाने गए थे। अपने बच्चों के साथ उन्होने पड़ोसी के दो बच्चों को भी अपने साथ घुमाने ले गए थे। डैम का सैर करने के लिए नाव पर चढ गए। नाव में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं थी। बीच डैम में जाते ही नाव डूब गई थी। प्रदीप सिंह तैर कर बाहर आ गए थे। जबकि नाविक रोहित भी तैर कर मौके से भाग निकला था। सीताराम यादव समेत सात बच्चे भी डूब गए थे। दो दिनों से एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी थी। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

यह भी पढ़े- पंचखेरो डैम हादसाः डूबे परिवार में से दो के शव 20 घंटे बाद मिले, 6 बच्चे अभी भी लापता, खोज रही NDRF की टीम

झारखंड का दर्दनाक हादसा: बच्चों की जिद पर निकले 3 परिवार, 8 लोगों की हो गई मौत...मासूम भी खत्म

यह भी पढ़ें-झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा: पंचखेरों डैम में पलटी नाव, एक ही परिवार के 8 लोग डूबे, मची अफरा-तफरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market