कोरोना के कहर की दहशत के बीच झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी मां की इज्जत बचाने के लिए अपने चाचा की हत्या कर दी।
गुमला (झारखंड). कोरोना के कहर की दहशत के बीच झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी मां की इज्जत बचाने के लिए अपने चाचा की हत्या कर दी।
मृतक के शव के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रविवार रात गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली। घटना के बाद सोमवार सुबह पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को बरामद किया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय ऐरिनियुस कुजूर के रूप में की गई है। वहीं हत्या करने वाले युवक 20 वर्षीय धुर्व कुजूर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस वजह से भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट आरोपी की मां ने पुलिस को बताया-उसके पति पांच भाई थे। जिसमें एक की मौत हो चुकी है। रात को मेरा देवर ऐरिनियुस कुजूर शराब के नशे में आया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। मेरे बेटे ने अपने चाचा को समझाया लेकिन, वह नहीं माना और गंदी हरकतें करने लगा। इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरु हो गई। फिर बेटे धुर्व ने लकड़ी से ऐरिनियुस के सिर पर दे मारा। जहां उसकी मौके पर मौत हो गई।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।